अंश-अंशिका को खोजने वाले युवाओं को सम्मानित करे सरकार, आदित्य साहू ने की मांग

Jan 16, 2026 - 00:30
 0  0
अंश-अंशिका को खोजने वाले युवाओं को सम्मानित करे सरकार, आदित्य साहू ने की मांग

सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार
Ansh Anshika Case: चितरपुर बाजार टांड़ स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू एवं बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए. समारोह में रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता अंश और अंशिका को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चितरपुर के युवाओं को सम्मानित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू ने बजरंग दल से जुड़े सचिन प्रजापति, डब्लू साहू, सुनील कुमार, सन्नी कुमार, अंशु कुमार और राकेश पोद्दार को अंगवस्त्र ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया.

पुलिस पर वाहवाही लूटने का आरोप

आदित्य साहू ने कहा कि इन युवाओं ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मानवता की मिसाल पेश की है. ऐसे युवाओं का सम्मान होना चाहिए ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाये. प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लापता बच्चों के परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री या किसी मंत्री का नहीं जाना सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 13वें दिन बच्चों को खोज निकालने का कार्य स्थानीय युवाओं ने किया, लेकिन सरकार ने उन्हें श्रेय देने के बजाय केवल पुलिस को श्रेय दिया, जो उचित नहीं है. Ansh Anshika Case government should honor young people who helped to find Aditya Sahu demands

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने की मांग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इन युवाओं को सम्मान राशि और मेडल देकर प्रोत्साहित करने की मांग की. कार्यक्रम में रामकुमार पाहन, कमलेश राम, दीनबंधु पोद्दार, अमृतलाल पटवा, बासुदेव प्रजापति सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी बजरंग दल के युवाओं को सम्मानित करने की मांग की थी. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया था कि झारखंड पुलिस केवल अपना पीठ थपथपा रही है और बच्चों को खोजने में मदद करने वाले युवाओं का नाम तक नहीं ले रही है.

ये भी पढ़ें…

कैसे रांची से रामगढ़ पहुंचे दो मासूम? अंश-अंशिका केस में चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस ने बेरहमी से बेटे को पीटा, बहू को जाना पड़ा थाना! अंश-अंशिका केस का दूसरा सच ये भी

The post अंश-अंशिका को खोजने वाले युवाओं को सम्मानित करे सरकार, आदित्य साहू ने की मांग appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief