Video: शहीदों का सम्मान तो देशभक्त ऐसे ही करते हैं, हजारों की भीड़ तिरंगे से पट गया नवादा

नवादा/अनिल विशाल.अमर शहीद भारतीय सेवा के जवान मनीष कुमार की अंतिम यात्रा मेंआम लोगों की देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला.सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में शहीद को श्रद्धाजलि देने के लिए उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई जहां लोगों की भावना उबाल मारने लगी. लोगों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी की पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी. पुलिस लाइन से लेकर नवादा शहर के लगभग सभी इलाकों में लोग शहीद मनीष की एक झलक पाने के लिए इस भीषण गर्मी में घंटो खड़े रहे. पुलिस लाइन से जैसे ही उनकी अंतिम यात्रा उनके पैतृक घर पांडे गंगोट के लिए निकली भारत माता की जय शहीद मनीष अमर रहे के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा. लोगों की आंखें नम थीं क्योंकि मां भारती की रक्षा करते हुए नवादा का लाल एलओसी के समीप कारगिल में शहीद हो गया. जिला प्रशासन एवं सेना की मौजूदगी में उनकी अंतिम यात्रा नवादा पुलिस लाइन से निकलकर सद्भावना चौक, गया रोड, पुल पर, लाल चौक, मेन रोड, हॉस्पिटल रोड, इंदिरा चौक, तीन नंबर स्टैंड, कादरगंज होते हुए उनके पैतृक गांव पांडे गंगोट तक हुई. सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े होकर उन पर फूलों की वर्षा कर रहे थे. सभी लोग मनीष की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस दौरान युवाओं में सबसे ज्यादा जोश दिखा.

Jun 19, 2025 - 20:18
 0  0
Video: शहीदों का सम्मान तो देशभक्त ऐसे ही करते हैं, हजारों की भीड़ तिरंगे से पट गया नवादा
नवादा/अनिल विशाल.अमर शहीद भारतीय सेवा के जवान मनीष कुमार की अंतिम यात्रा मेंआम लोगों की देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला.सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में शहीद को श्रद्धाजलि देने के लिए उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई जहां लोगों की भावना उबाल मारने लगी. लोगों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी की पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी. पुलिस लाइन से लेकर नवादा शहर के लगभग सभी इलाकों में लोग शहीद मनीष की एक झलक पाने के लिए इस भीषण गर्मी में घंटो खड़े रहे. पुलिस लाइन से जैसे ही उनकी अंतिम यात्रा उनके पैतृक घर पांडे गंगोट के लिए निकली भारत माता की जय शहीद मनीष अमर रहे के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा. लोगों की आंखें नम थीं क्योंकि मां भारती की रक्षा करते हुए नवादा का लाल एलओसी के समीप कारगिल में शहीद हो गया. जिला प्रशासन एवं सेना की मौजूदगी में उनकी अंतिम यात्रा नवादा पुलिस लाइन से निकलकर सद्भावना चौक, गया रोड, पुल पर, लाल चौक, मेन रोड, हॉस्पिटल रोड, इंदिरा चौक, तीन नंबर स्टैंड, कादरगंज होते हुए उनके पैतृक गांव पांडे गंगोट तक हुई. सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े होकर उन पर फूलों की वर्षा कर रहे थे. सभी लोग मनीष की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस दौरान युवाओं में सबसे ज्यादा जोश दिखा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

E-MEDIA Administrator at E-Media News