Video: मात्र ₹20 के 'चूजे' ने बदल दी किस्मत! पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर बेटे ने खड़ा किया ₹50 लाख का साम्राज्य

Jan 23, 2026 - 20:30
 0  0
Video: मात्र ₹20 के 'चूजे' ने बदल दी किस्मत! पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर बेटे ने खड़ा किया ₹50 लाख का साम्राज्य
Success Business Idea: वैशाली सरसई मुकुंदपुर गांव के राजदेव राय ने 1993 में ग्रेजुएशन के बाद पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर बटेर पालन (Quail Farming) को चुना. जहां पिता उन्हें नौकरी में देखना चाहते थे, वहां राजदेव ने अपनी खुद की 'बटेर हैचरी' खड़ी कर दी. लैब से बाजार तक का सफर राजदेव ने बरेली और नाबार्ड से वैज्ञानिक प्रशिक्षण लिया और आज वे आधुनिक लैब के जरिए हर 35 दिनों में 50 हजार चूजे तैयार कर रहे हैं. ₹20 प्रति चूजे की दर से सालाना उनका टर्नओवर ₹50 लाख के पार पहुंच जाता है. जिसमें से वे ₹20 लाख का शुद्ध मुनाफा कमाते हैं. सिर्फ उद्यमी नहीं, मेंटर भी राजदेव की सफलता केवल उनकी कमाई तक सीमित नहीं है. उन्होंने अब तक 2000 से अधिक किसानों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा है. कभी बेटे के फैसले से नाराज होने वाले पिता आज राजदेव की इस 'बटेर क्रांति' पर गर्व करते हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News