VIDEO: तेजस्वी यादव यादव ने सुपौल के लोगों से की खास अपील, बोले- बस एक मौका दे दीजिए...
सुपौल. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण से पहले सुपौल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मराैना पंचायत में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. जनसभा में तेजस्वी यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा, “बस एक मौका दीजिए, इस बार महागठबंधन की सरकार बनाइए, हम हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दिलाएंगे. ” तेजस्वी यादव ने मंच से कहा कि सुपौल की हवा अब बदल चुकी है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग अब विकास चाहते हैं, बयान नहीं. नया चेहरा चाहते हैं, पुराना राज नहीं. तेजस्वी ने कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी के समर्थन में कहा कि वह युवा, ऊर्जावान और जमीन से जुड़े नेता हैं, जिनमें सुपौल को आगे बढ़ाने की क्षमता है. तेजस्वी ने अपने भाषण में एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “35 सालों से क्षेत्र ठहर गया है। अब जनता बदलाव चाहती है. इस बार बिहार के युवा, किसान, मजदूर सब परिवर्तन के लिए तैयार हैं.” सभा के दौरान ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ और ‘परिवर्तन चाहिए’ के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा. भीड़ के जोश से यह साफ संकेत मिला कि सुपौल में इस बार मुकाबला कांटे का है, लेकिन हवा मिन्नत रहमानी के पक्ष में बहती नजर आ रही है.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0