Teghra Vidhan Sabha: तेघड़ा में तगड़ी लड़ाई, लेफ्ट के गढ़ में इस बार विकास बनाम परंपरा की टक्कर

Oct 27, 2025 - 16:30
 0  0
Teghra Vidhan Sabha: तेघड़ा में तगड़ी लड़ाई, लेफ्ट के गढ़ में इस बार विकास बनाम परंपरा की टक्कर
बेगूसराय के विधानसभा सीट पर चुनावी हलचल तेज है. यह इलाका सालों से लेफ्ट का गढ़ माना जाता है और यहां लेफ्ट उम्मीदवारों ने कई बार जीत दर्ज की है. लोकल लोग कहते हैं कि सड़कों, पानी और सुरक्षा जैसी बेसिक समस्याएं हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में छोटे-छोटे बदलाव भी दिख रहे हैं. एक निवासी ने बताया कि पास में यूरिया प्लांट फिर से चलने लगा है और खेती के लिए कुछ मदद मिल रही है. किसानों का कहना है कि योजनाएं अच्छी हैं, लेकिन फसल की खरीद (MSP) और भाव को लेकर चिंता बनी है. तेघड़ा में पलायन भी बड़ी समस्या है; लोग काम के लिए गुजरात जैसे राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं. कई ने कहा कि अगर स्थानीय रोज़गार और उद्योग बढ़ेंगे तो पलायन रुकेगा. राजनीतिक मोर्चे पर मुकाबला कड़ा दिख रहा है. एक तरफ लेफ्ट की पहचान और कन्हैया कुमार की जमीन, दूसरी तरफ विकास और सत्ताधारी दल की जमकर दावेदारी. लोगों का कहना है कि यह लड़ाई तगड़ी होगी और वोटरों की पसंद पर ही तय होगा कि तेघड़ा फिर लाल झंडा दिखाएगा या विकास का झंडा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News