Seraikela Kharasawan News : 11 को रन फॉर झारखंड, 15 नवंबर तक चलेगा जागरुकता अभियान
खरसावां. झारखंड स्थापना दिवस समारोह-2025 की तैयारियों को लेकर खरसावां प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रधान माझी और सीओ कप्तान सिंकु की संयुक्त अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए विभागवार जिम्मेदारियां तय करते हुए समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस राज्य की एकता, अस्मिता और विकास का प्रतीक है. इसे भव्य, अनुशासित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को प्रखंड स्तर पर “रन फॉर झारखंड” का आयोजन होगा, जिसमें विद्यालयों के विद्यार्थी, युवा वर्ग और आमजन भाग लेंगे. 11 से 14 नवंबर तक विद्यालयों और महाविद्यालयों में चित्रकला, कविता, भाषण और अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. श्रेष्ठ प्रतिभागियों को समारोह में सम्मानित किया जायेगा. बीडीओ ने सभी कार्यालय परिसरों में साफ-सफाई, रंग-रोगन और प्रकाश व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए. 14 नवंबर को सामाजिक मुद्दों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा, जबकि 15 नवंबर को मुख्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ””आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार”” के तहत 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों में जाति, आय, जन्म प्रमाण पत्र सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्वीकृति-पत्र मौके पर उपलब्ध कराए जायेंगे. इसके लिए पंचायतवार रोस्टर तैयार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Seraikela Kharasawan News : 11 को रन फॉर झारखंड, 15 नवंबर तक चलेगा जागरुकता अभियान appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0