Samrat Choudhary: ‘माफियाओं को ठीक करना, यही मेरा काम’, सम्राट चौधरी ने अपराधियों को चेताया, ऐसा करने पर सीधे जायेंगे भीतर

Dec 16, 2025 - 12:30
 0  0
Samrat Choudhary: ‘माफियाओं को ठीक करना, यही मेरा काम’, सम्राट चौधरी ने अपराधियों को चेताया, ऐसा करने पर सीधे जायेंगे भीतर

Samrat Choudhary: गृह मंत्री सम्राट चौधरी लगातार एक्शन मोड में हैं. गृह मंत्री बनते ही उन्होंने बिहार से अपराधियों के सफाया करने की बात कही थी. इस बीच उन्होंने एक बार फिर अपराधियों को चेतावनी दे दी है. दरअसल, गयाजी में सम्राट चौधरी ने अपराध, गुंडागर्दी और माफिया राज के खिलाफ कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी माफियाओं को ठीक करना, यही मेरा काम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी उद्देश्य से गृह विभाग की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है.

अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार में सुशासन स्थापित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी माफिया ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है, तो आवेदन मिलने के 24 घंटे के भीतर बुलडोजर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल सड़क किनारे सफाई अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन आगे यह अभियान और व्यापक रूप लेगा.

सम्राट चौधरी ने जताया भरोसा

गृह मंत्री ने भरोसा दिलाया कि बिहार पूरी तरह भयमुक्त बनेगा और कानून का राज स्थापित होगा. महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज जाने वाली बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को सीधा जेल होगी. अपराधी किसी भी हालत में बच नहीं पायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है, ताकि बेरोजगारी खत्म हो और राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े.

अगले 5 सालों में रोजगार को लेकर किया दावा

सम्राट चौधरी ने दावा किया कि अगले पांच सालों में बिहार का कोई भी बच्चा रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को बिहार में पूरी तरह लागू किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान ही सम्राट चौधरी ने राज्य के 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनने को लेकर जानकारी दी थी कि अगले तीन सालों में सभी जिलों में यह तैयार हो जायेगा. जिससे युवाओं को शिक्षा मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ हो सकेगी.

Also Read: Medical College Bihar: बिहार के 38 जिलों में कब तक बनकर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज? गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया समय

The post Samrat Choudhary: ‘माफियाओं को ठीक करना, यही मेरा काम’, सम्राट चौधरी ने अपराधियों को चेताया, ऐसा करने पर सीधे जायेंगे भीतर appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief