Samastipur News:विकास के लिए कई चल रही कल्याणकारी योजनाएं : चिराग पासवान

Nov 2, 2025 - 20:30
 0  0
Samastipur News:विकास के लिए कई चल रही कल्याणकारी योजनाएं : चिराग पासवान

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनना तक है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, जिसका लाभ आप सभी को मिल रहा है. यह बातें रविवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहिउद्दीननगर के मैदान में आयोजित भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह के पक्ष में आयोजित महती चुनावी सभा को संबोधित किया हुए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सह लोजपा (आर ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही. अध्यक्षता सुरेंद्र पासवान ने की. संचालन अमित कुमार सिंह गुल्लू ने किया. केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ने कहा कि बिहार प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. इसके लिए एनडीए सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को आगे ले जाने के लिए जनसमर्थन व आशीर्वाद मांगा. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार व बिहारियों के प्रति सम्मान व आत्मीयता का रिश्ता रहा है. इसका ताजातरीन उदाहरण मुंबई में तीन लाख बिहारियों के साथ छठ महापर्व मनाने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ. हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार वेदी ने 6 नवंबर को बढ़ चढ़ कर मतदान करने की लोगों से गुजारिश की. सभा को लोजपा नेता संजीव कुमार सिंह, नंद कुमार सिंह कुशवाहा, मिथिलेश झा, लालबाबू पासवान, अतुल त्रिवेदी, महेश राय ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Samastipur News:विकास के लिए कई चल रही कल्याणकारी योजनाएं : चिराग पासवान appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief