Samastipur News:मतदान सामग्री वितरण स्थल आते समय कर्मी घायल, भर्ती
Samastipur News:रोसड़ा : आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को यूआर कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री वितरण का कार्य जारी है. इसी क्रम में सामग्री लेने आ रहे एक शिक्षक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार दरभंगा निवासी रंजीत कुमार झा जो प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कल्याणपुर में शिक्षक हैं उन्हें आगामी चुनाव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीपुर मजरहिया दक्षिण भाग में पीओ पार्टी नंबर 42 एवं बूथ संख्या 82 पर प्रतिनियुक्त किया गया है. बताया जाता है कि वे मंगलवार को मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए मोटरसाइकिल से यूआर कॉलेज परिसर स्थित वितरण स्थल की ओर आ रहे थे. इसी दौरान रोसड़ा थाना क्षेत्र के कलवारा मध्य विद्यालय के समीप उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार किया. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की स्थिति सामान्य है. वे खतरे से बाहर हैं. इस घटना से वितरण स्थल पर मौजूद कर्मियों में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई. मतदान सामग्री वितरण का कार्य पूर्ववत चलता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur News:मतदान सामग्री वितरण स्थल आते समय कर्मी घायल, भर्ती appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0