Rvs Academy annual sports day: रोज हाउस विजेता व ऐस्टर हाउस बना उपविजेता
जमशेदपुर. आरवीएस एकेडमी की 25वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्कूल प्रांगण में किया गया. प्रतियोगिता में रोज हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. ऐस्टर हाउस उपविजेता बना. वायोलेट हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का ट्रॉफी दिया गया. सन फ्लावर हाउस सबसे अनुशासित हाउस का खिताब जीता. सुपर बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: समीर दास व सुनंदा महतो बेस्ट एथली रहे. सीनियर बालक वर्ग में संग्राम मांझी व सीनियर बालिका वर्ग में सुमन कलुंडिया, जूनियर बालक वर्ग में आर्यन सिंह व बालिका वर्ग में प्रियंका महतो को बेस्ट एथलीट का खिताब दिया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय थे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि चरणजीत सिंह, (एसडीएम, दलभूम) थे. मौके पर मौके पर चेयरमैन बिंदा सिंह , सेक्रेटरी भरत सिंह , कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, कार्यकारिणी समिति के सदस्य शक्ति सिंह , आयुष्मान सिंह, प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा, उप-प्राचार्या श्रीमती पूजा सुमन, शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Rvs Academy annual sports day: रोज हाउस विजेता व ऐस्टर हाउस बना उपविजेता appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0