PM Modi on Ajit Pawar:अजित दादा ने गांव-गांव के लिए काम किया,अजित पवार को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

Jan 28, 2026 - 21:30
 0  0
PM Modi on Ajit Pawar:अजित दादा ने गांव-गांव के लिए काम किया,अजित पवार को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी
PM Modi on Ajit Pawar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस दुर्घटना ने अजित पवार और उनके कुछ साथियों को हमसे छीन लिया है, जो महाराष्ट्र और देश के लिए एक बड़ी क्षति है. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि अजित पवार ने महाराष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाई. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों और गांवों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने हमेशा आगे बढ़कर काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि अजित पवार का योगदान लंबे समय तक याद रखा जाएगा. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज का दिन बेहद दुखद है और इस पीड़ा की घड़ी में पूरा देश शोक में है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने कहा कि वे अजित पवार के परिवार के साथ इस मुश्किल वक्त में पूरी मजबूती से खड़े हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News