Patna Airport: आज से पटना एयरपोर्ट पर चालू होगा तीसरा एयरोब्रिज, जानिए कैसे मिलेगा पैसेजरों को फायदा

Jan 24, 2026 - 12:30
 0  0
Patna Airport: आज से पटना एयरपोर्ट पर चालू होगा तीसरा एयरोब्रिज, जानिए कैसे मिलेगा पैसेजरों को फायदा

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में कुल पांच एयरोब्रिज लगाए जाने हैं. फिलहाल दो एयरोब्रिज पहले से चालू हैं, जो डिपार्चर गेट नंबर 9 और 10 से जुड़े हुए हैं. तीसरे एयरोब्रिज को डिपार्चर गेट नंबर 11 से जोड़ा गया है.

इसके अलावा चौथा और पांचवां एयरोब्रिज भी बनकर पूरी तरह तैयार हैं. इन्हें चालू करने के लिए पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डीजीसीए को प्रस्ताव भेज दिया है. जैसे ही वहां से अनुमति मिलेगी, ये दोनों भी यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे.

एयरोब्रिज बढ़े तो बढ़ेगी यात्रियों की सहूलियत

एयरोब्रिज की संख्या बढ़ने से पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा समय और सुविधा के रूप में मिलेगा. अभी तक कई बार यात्रियों को विमान से उतरने के बाद बस के जरिए टर्मिनल तक लाया जाता था. इससे न सिर्फ समय लगता था, बल्कि बुजुर्गों, बच्चों और सामान के साथ यात्रा करने वालों को परेशानी भी होती थी. एयरोब्रिज के जरिए सीधे टर्मिनल तक पहुंचने से यह झंझट खत्म हो जाएगी.

एयरपोर्ट निदेशक चंद्र प्रताप द्विवेदी के मुताबिक तीसरे एयरोब्रिज को शनिवार से चालू किया जा रहा है और दो अन्य भी पूरी तरह बनकर तैयार हैं. डीजीसीए से मंजूरी मिलते ही उन्हें भी चालू कर दिया जाएगा. उनका कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया है.

एक साथ आठ विमानों की क्षमता, फिर भी कुछ को बस सेवा

पटना एयरपोर्ट पर एक समय में आठ विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ की व्यवस्था है. नए टर्मिनल भवन में जब सभी पांच एयरोब्रिज चालू हो जाएंगे, तब भी तीन विमानों के यात्रियों को बस सेवा का सहारा लेना पड़ेगा. इसकी वजह यह है कि एक समय में आने वाले विमानों की संख्या एयरोब्रिज की संख्या से ज्यादा हो सकती है.

पहले पुराने टर्मिनल भवन में एक बार में छह विमानों की आवाजाही की व्यवस्था थी और सभी यात्रियों को बस से ही टर्मिनल तक लाया-जाया जाता था. अब एयरोब्रिज बनने से अधिकतर यात्री सीधे विमान से टर्मिनल में प्रवेश कर सकेंगे, जिससे सफर ज्यादा आरामदायक और तेज होगा.

नए टर्मिनल की क्षमता का सही इस्तेमाल

नए टर्मिनल भवन का निर्माण ही इस उद्देश्य से किया गया था कि पटना एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा सके. एयरोब्रिज इसी दिशा में एक अहम कदम हैं. तीसरे एयरोब्रिज के शुरू होने से टर्मिनल की कार्यक्षमता और बढ़ जाएगी.

एयरोब्रिज सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि यात्रियों के अनुभव को बदलने वाला साधन है. बारिश, धूप या ठंड में अब खुले रनवे पर उतरने की मजबूरी नहीं होगी. विमान से निकलते ही सुरक्षित और कवर किए हुए रास्ते से टर्मिनल तक पहुंचा जा सकेगा. इससे पटना एयरपोर्ट पर सफर अब ज्यादा आधुनिक, तेज और सुविधाजनक बनता नजर आएगा.

Also Read:Bihar Bhumi: बिहार के CO पर फिर सख्त हुए विजय सिन्हा, रेवेन्यू कोर्ट के आदेश पर लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी

The post Patna Airport: आज से पटना एयरपोर्ट पर चालू होगा तीसरा एयरोब्रिज, जानिए कैसे मिलेगा पैसेजरों को फायदा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief