Nitin Nabin Mathura Visit: युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं नितिन नबीन, मुख्यमंत्री योगी ने कहा
Nitin Nabin Mathura Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को युवा ऊर्जा और संगठनात्मक सामर्थ्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पार्टी को उनका नेतृत्व नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. वृंदावन स्थित अक्षयपात्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भाजपा अध्यक्ष के साथ प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना और ब्रज की पावन धरा पर उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने राधे-राधे, जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि नितिन नबीन का योगेश्वर श्रीकृष्ण की भूमि पर पहला आगमन संगठन के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में पांच बार विधायक रहे नितिन नबीन ने संगठन के विभिन्न दायित्वों का कुशल निर्वहन किया है और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनका नेतृत्व भाजपा को नई दिशा देगा.
ब्रज भूमि आस्था, संस्कृति और राष्ट्र चेतना का केंद्र
सीएम योगी ने कहा कि मथुरा-वृंदावन की ब्रज भूमि केवल तीर्थ नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना की धुरी है. मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, गोवर्धन और नंदगांव जैसे स्थल सनातन परंपरा के जीवंत प्रतीक हैं. यहां के कण-कण में श्रीकृष्ण और राधा रानी की अनुभूति होती है. उन्होंने याद दिलाया कि अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि भी मथुरा ही है. प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से ब्रज क्षेत्र आज विरासत के संरक्षण के साथ विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है.
‘बीमारू’ से ब्रेकथ्रू स्टेट बना उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब ‘बीमारू’ राज्य नहीं रहा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बन चुका है। प्रदेश पिछले पांच वर्षों से रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है. डबल इंजन सरकार के कारण विकास योजनाएं डबल स्पीड से धरातल पर उतर रही हैं. कानून-व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर और गरीब कल्याणकारी योजनाओं के जरिए बिना भेदभाव समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है.
यूपी का युवा अब पहचान के लिए मोहताज नहीं
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का नौजवान गर्व के साथ खुद को यूपी का नागरिक कहता है. एक समय था जब प्रदेश की पहचान को लेकर नकारात्मक धारणाएं बनाई गईं, लेकिन अब यूपी देश के विकास अभियान का नेतृत्व कर रहा है. किसान, युवा, महिलाएं और उद्यमी सभी इस परिवर्तन के सहभागी बने हैं. यह बदलाव भाजपा के प्रति जनता के विश्वास का प्रमाण है.
संगठन की ताकत से विकास की रफ्तार और तेज होगी
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के मार्गदर्शन में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्राण-प्रण से जुटकर प्रदेश और देश के वर्तमान व भविष्य के निर्माण में योगदान देगा. कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
The post Nitin Nabin Mathura Visit: युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं नितिन नबीन, मुख्यमंत्री योगी ने कहा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0