NEET छात्रा मौत मामले में बोले सम्राट चौधरी- पुलिस को फ्री हैंड, दोषी नहीं बचेंगे, सुनिए और क्या?

Jan 19, 2026 - 21:30
 0  0
NEET छात्रा मौत मामले में बोले सम्राट चौधरी- पुलिस को फ्री हैंड, दोषी नहीं बचेंगे, सुनिए और क्या?
पटना. नीट छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में लगातार नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. जांच के बीच प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए शंभू गर्ल्स हॉस्टल को खाली करा लिया है. हॉस्टल में रह रही सभी छात्राओं को वहां से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि मौके पर मौजूद परिजन बेहद भावुक नजर आए. हॉस्टल को फिलहाल बंद कर दिया गया है, जिसके बाद छात्रावास संचालन से जुड़े नियमों, कानूनों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहस तेज हो गई है. इस पूरे मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कहा कि नीट छात्रा मौत मामले में पुलिस को पूरी तरह से फ्री हैंड दिया गया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि इस केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और टीम पूरी सक्रियता से अपना काम कर रही है. पटना के आईजी इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, जबकि बिहार के डीजीपी भी खुद जांच पर नजर बनाए हुए हैं. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में एडीजी सीआईडी ने मौके पर जाकर पूरे मामले की समीक्षा की है और हर पहलू से जांच की जा रही है. उन्होंने दो टूक कहा कि कोई भी अपराधी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को हर हाल में जेल भेजा जाएगा. सरकार पूरी तरह से पुलिस के साथ खड़ी है और जांच में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. नीट छात्रा की मौत के बाद राज्य की सियासत भी गर्मा गई है. हॉस्टल खाली होने के बाद अब छात्राओं की सुरक्षा, हॉस्टल संचालन के मानक और निगरानी व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल एसआईटी की जांच जारी है और सभी की नजरें अब आने वाली जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News