Muzaffarpur: लड़की की शादी का बंट गया था कार्ड, अपाचे बाइक ना मिलने से लड़के ने शादी से किया इंकार
Muzaffarpur: पिता को दहेज में नकदी चाहिए और बेटे को अपाचे बाइक, दोनों में बात नहीं बनी तो नाराज लड़के ने शादी कैंसिल कर दिया. कार्ड बंटने के बाद शादी कैंसिल होने से लड़की पक्ष के लोग सदमे में है. चार दिसंबर को दोनों की शादी होने वाली थी. घटना के बाबत मनियारी थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की की मां ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गरहां थाना क्षेत्र के रहने वाले लड़के व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को नामजद आरोपी बनाया है.
4 दिसंबर को होनी थी शादी
लड़की की मां का कहना है कि उसकी पुत्री की शादी गरहां थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक से तय हुई थी. चार दिसंबर को शादी की तिथि निर्धारित थी. अगुआ के अनुसार जो उपहार स्वरूप रुपये व सामान तय किया गया था उसमें अब तक उसका साढ़े पांच लाख रुपये भी खर्च हो चुका है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अपाचे बाइन ना मिलने से नाराज था लड़का
दहेज में लड़के का डिमांड अपाचे बाइक था व उसके पिता का डिमांड नकदी रुपये था. इस वजह से दोनों पिता- पुत्र में विवाद हुआ इसके बाद लड़का शादी से इनकार कर दिया. लड़की की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि दशहारा के समय लड़का उसके दरवाजे पर आया था और बेटी को मेला घुमाने की जिद करने लगा था. इस बात से वे लोग इनकार किये थे. इससे भी लड़का नाराज था.
इसे भी पढ़ें: Patna: भगिनी की शादी में गए मामा हुए कंगाल, चोरों ने उड़ाई सवा करोड़ की संपत्ति
The post Muzaffarpur: लड़की की शादी का बंट गया था कार्ड, अपाचे बाइक ना मिलने से लड़के ने शादी से किया इंकार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0