Muzaffarpur: SKMCH गेट के पास महिला से छीना मंगलसूत्र, शर्ट खोलकर भागा बदमाश

Nov 19, 2025 - 20:30
 0  0
Muzaffarpur: SKMCH गेट के पास महिला से छीना मंगलसूत्र, शर्ट खोलकर भागा बदमाश

Muzaffarpur: एसकेएमसीएच गेट के समीप बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने बुधवार की शाम महिला काजल कुमारी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया. भागने के दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को महिला के पति ने पकड़ लिया. लेकिन, वह शर्ट का बटन खोल दिया. जिससे शर्ट पति के हाथ में रह गया और बदमाश मंगलसूत्र लेकर मेडिकल ओवरब्रिज की ओर फरार हो गया. पीड़िता काजल कुमारी औराई थाना के भलुरा डीह गांव की रहने वाली है. वह अपने पति व मां के साथ इलाज कराने व खरीदारी करने के लिए शहर आयी थी. घटना के बाबत पीड़िता ने डायल 112 पर सूचना दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

झपट्टा मारकर मंगलसूत्र व ढोलना छीन ले गए स्नैचर  

पुलिस को दिए जानकारी में काजल कुमारी की मां ने बताया कि बुधवार की शाम वे लोग एसकेएमसीएच के गेट नंबर से होकर दो की तरफ जा रहे थे. वह आगे चल रही थी बीच में उसकी बेटी थी. इस बीच पीछे से बाइक सवार दो अपराधी आया और उसकी बेटी के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र व ढोलना छीन लिया. शोर मचाने पर उसके दामाद ने एक बदमाश को पकड़ भी लिया. लेकिन, उसका शर्ट हाथ में रह गया और बदमाश बाइक से भाग निकला. अहियापुर थानेदार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur: ट्रक में बने गुप्त तहखाना से 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार

The post Muzaffarpur: SKMCH गेट के पास महिला से छीना मंगलसूत्र, शर्ट खोलकर भागा बदमाश appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief