Madhubani News : होटल, लॉज, पेट्रोल पंप, आभूषण दुकान में चलाया गया सर्च अभियान
झंझारपुर. नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न होटल, आभूषण दुकान, पेट्रोल पंप व लॉज में पुलिस अधिकारियों ने सर्च अभियान चलाया. साथ ही मुख्य सड़क पर सघन वाहनों जांच की गयी. बाइक व कार की डिक्की की जांच की गयी. इस अभियान में स्टेशन बस स्टैंड से लेकर प्रत्येक लॉज की जांच प्रभारी थानाध्यक्ष बिहारी आलम के नेतृत्व में की गयी. इस दौरान लॉज व होटल में रुके यात्रियों से पूछताछ कर पूरी जानकारी एकत्रित की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि सरकार गठन के लिए शपथ ग्रहण को देखते हुए भी सर्चिंग की गयी. जिसमें शहरी क्षेत्र में सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ होटलों, लॉज की जानकारी लेकर वहां रुकने वालों की सर्चिंग के साथ उनकी आइडी जांची गयी. साथ ही कार व बाइक की डिक्की में आर्म्स रखने पर भी निगरानी की गयी. बताया कि किसी हाल में थाना क्षेत्र में क्राइम नहीं होने दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : होटल, लॉज, पेट्रोल पंप, आभूषण दुकान में चलाया गया सर्च अभियान appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0