Madhubani News : सदर अस्पताल परिसर से हटाया जाएगा स्ट्रे डॉग, किया जाएगा वैक्सीनेट

Jan 24, 2026 - 06:30
 0  0
Madhubani News : सदर अस्पताल परिसर से हटाया जाएगा स्ट्रे डॉग, किया जाएगा वैक्सीनेट

Madhubani News : मधुबनी. अस्पताल परिसर से आवारा कुत्तों को हटाने व संस्थानों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी एनआरसीपी डॉ. ऋषि कपूर ने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. जारी निर्देश में एसपीओ ने सर्वोच्च न्यायालय से पारित स्ट्रे डॉग मैनेजमेंट इन हास्पिटल एंड हेल्थ फैसलिटिज से संबंधित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जिले के सदर अस्पताल सहित 27 स्वास्थ्य संस्थानों में महज सीएचसी लखनौर में ही बाउंड्रीवाल उपलब्ध है, लेकिन कैट्ल ग्रीड उपलब्ध नहीं है, जबकि सदर अस्पताल के बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य जारी है. जारी निर्देश में अस्पताल परिसर को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्री वॉल, गेट एवं कैट्ल ग्रीड फैंसीज की ऊंचाई बढ़ाकर आवारा कुत्तों के प्रवेश को 8 सप्ताह के अंदर बंद किया जाए. परिसर की सफाई व स्ट्रे डॉग की इंट्री के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए. साथ ही नाम एवं मोबाइल अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थानों के प्रवेश द्वार पर डिस्प्ले लगाया जाए. नोडल अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर स्थानीय म्युनिसिपल ऑथरिटी के साथ साझा किया जाए. म्युनिसिपल ऑथरिटी के समन्वय से तथा निकट के प्रत्येक तीन माह पर अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थान परिसर के भीतर एवं निकट में आवारा कुत्तों के आवास का निरीक्षण सुनिश्चित करते हुए आवास को खाली कराएं. म्युनिसिपल अथॉरिटी के समन्वय से आवारा कुत्तों को हटाया जाए. हटाए गए आवारा कुत्तों को स्टरलाइज्ड एवं वैक्सीनेट किया जाए. वैक्सीनेटेड कुत्तों को सेम लोकेशन में नहीं छोड़ा जाए. एआरवी एवं एआर एस की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए. संबंधित निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए जिला स्तर पर जुनोटिक कमिटी की बैठक कर सट्रे डाग मैनेजमेंट के लिए कार्य योजना तैयार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Madhubani News : सदर अस्पताल परिसर से हटाया जाएगा स्ट्रे डॉग, किया जाएगा वैक्सीनेट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief