Latehar Road Accident: लातेहार में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत 30 से ज्यादा घायल

Jan 18, 2026 - 18:30
 0  0
Latehar Road Accident: लातेहार में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत 30 से ज्यादा घायल

Latehar Road Accident: झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी में छत्तीसगढ़ से आ रही एक रिजर्व बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना भयानक था कि बस में सवार लगभग सभी यात्रियों को चोटें आई हैं. सभी लोग छत्तीसगढ़ बलरामपुर के महाराजगंज गांव से सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे. पुलिस और स्थानीय लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर

रिजर्व बस घाटी क्षेत्र में पहुंचते ही असंतुलित हो गई और बस पूरी तरह उलट गई. दुर्घटना होते ही स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को जानकारी दी और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया. महुआडांड़ के एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करते हुए तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए. एसडीएम के आदेश पर महुआडांड़, गारू और नेतरहाट की स्वास्थ्य टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची. घायलों को महुआडांड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. कुछ लोगों को दूसरे अस्पतालों में भी शिफ्ट किया गया है.

स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों ने भी मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. करीब 30 से अधिक घायलों को इलाज के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय जांच के बाद ही मृतकों की संख्या और घायलों की स्थिति को लेकर आधिकारिक जानकारी दी जा सकेगी.

अपडेट जारी है…

ये भी पढ़ें…

धुस्का, रुगड़ा की सब्जी और चना-घुघनी, Vande Bharat ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा अब झारखंडी खाने का स्वाद

रांची में दो गुटों के बीच भिड़ंत: जमीन विवाद में पिस्का मोड़ के पास फायरिंग, 3 घायल, 10 हिरासत में

The post Latehar Road Accident: लातेहार में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत 30 से ज्यादा घायल appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief