Jharkhand: IPS अनूप बिरथरे और DSP सुधीर कुमार के साथ 12 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल

Jan 25, 2026 - 18:30
 0  0
Jharkhand: IPS अनूप बिरथरे और DSP सुधीर कुमार के साथ 12 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल

Jharkhand: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर दिए जाने वाले पुलिस पदकों की घोषणा कर दी है. हर वर्ष 25 जनवरी को देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उनके अदम्य साहस, उत्कृष्ट कार्य और सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है. इसी को लेकर इस साल झारखंड के दो आईपीएस अधिकारियों सहित कुल 12 पुलिस अधिकारियों व जवानों को पुलिस पदक से नवाजे जाने की घोषणा की गई है.

DSP सुधीर कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक

झारखंड पुलिस के डीएसपी सुधीर कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (President’s Police Medal for Distinguished Service) से सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में उनके कार्यों की सराहना करते हुए यह सम्मान देने की घोषणा की गई है.

IPS अनूप बिरथरे सहित 11 को पुलिस सराहनीय सेवा पदक

आईपीएल सुधीर कुमार के अलावा झारखंड पुलिस के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी एवं वर्तमान में आईजी एसटीएफ के पद पर तैनात आईपीएस अनूप बिरथरे को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (Police Medal for Meritorious Service) प्रदान किया जाएगा. उनके साथ आईपीएस पटेल मयूर कन्हैया लाल और डीएसपी संजय कुमार के साथ-साथ कुल 11 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. झारखंड पुलिस मुख्यालय और विभागीय स्तर पर इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है.

इन अधिकारियों और जवानों को मिलेगा पुलिस पदक

  • आईपीएस अनूप बिरथरे
  • आईपीएस पटेल मयूर कन्हैया लाल
  • डीएसपी संजय कुमार
  • हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार छेत्री
  • हेड कांस्टेबल अरुण कुमार ओझा
  • हेड कांस्टेबल मार्क्स सनुवार
  • कांस्टेबल जयदेव प्रधान
  • कांस्टेबल जीनेट मार्गरेट लकड़ा
  • कांस्टेबल कुमुदिनी कुजूर
  • कांस्टेबल सुफल ओड़िआ
  • कांस्टेबल मोहम्मद वसीम अख्तर

पुलिस विभाग में खुशी का माहौल

पदक की घोषणा के बाद झारखंड पुलिस महकमे में खुशी और गर्व का माहौल है. सीनीयर अधिकारियों ने सम्मानित होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे बल के लिए प्रेरणा का स्रोत है. अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि ऐसे सम्मान पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे. राज्य की डीजीपी तदाशा मिश्रा ने पुरस्कार पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें…

रांची में रॉन्ग साइड से आ रही JCB ने कार को मारी टक्कर, शिक्षक की पत्नी घायल

बोकारो में हाथियों का आतंक, एक और युवक की मौत, ढाई दर्जन गांव दहशत में

The post Jharkhand: IPS अनूप बिरथरे और DSP सुधीर कुमार के साथ 12 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief