Jharkhand Civic Elections: झारखंड में निकाय चुनाव का आज बजेगा बिगुल, दोपहर 2 बजे होगा ऐलान

Jan 27, 2026 - 12:30
 0  0
Jharkhand Civic Elections: झारखंड में निकाय चुनाव का आज बजेगा बिगुल, दोपहर 2 बजे होगा ऐलान

Jharkhand Civic Elections: झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव का औपचारिक आगाज मंगलवार 27 जनवरी 2026 से हो जाएगा. झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी मंगलवार दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगी. इसके साथ ही पूरे राज्य में शहरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आयोग की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और अब सिर्फ अधिसूचना जारी होने का इंतजार है.

वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है पूरी

निकाय चुनाव से पहले आयोग ने शहरी निकायों में वार्ड आरक्षण से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी थी. इसका गजट प्रकाशन भी पूरा हो चुका है. इससे साफ हो गया है कि चुनाव की बुनियादी औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर ली गई थीं. अब जैसे ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा, उम्मीदवारों की सरगर्मी तेज हो जाएगी और चुनावी माहौल पूरी तरह गर्मा जाएगा.

ऐलान के साथ ही शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

चुनाव आयोग की घोषणा के तुरंत बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रत्याशी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के अलग-अलग पदों के लिए अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन शुरू होते ही पूरे राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके बाद प्रशासनिक गतिविधियों और राजनीतिक कार्यक्रमों पर निर्वाचन आयोग की सीधी नजर रहेगी.

राज्य के 48 शहरी निकायों में होंगे चुनाव

झारखंड में कुल 48 शहरी स्थानीय निकायों में चुनाव प्रस्तावित हैं. इनमें 9 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं. इन निकायों के माध्यम से शहरों के विकास, आधारभूत संरचना, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े जनप्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा. शहरी विकास की दिशा तय करने में इन निकायों की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है.

राजनीति का सेमीफाइनल है निकाय चुनाव

राजनीतिक गलियारों में नगर निकाय चुनाव को राज्य की शहरी राजनीति का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. माना जा रहा है कि इन चुनावों के नतीजे आने वाले बड़े राजनीतिक मुकाबलों की दिशा तय करेंगे. यही वजह है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल अभी से अपनी रणनीति को धार देने में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: 14 दिन बाद घर लौटा जमशेदपुर से किडनैप कैरव गांधी, पुलिस ने सुबह 4.30 बजे परिजनों को सौंपा

राजनीतिक सरगर्मी तेज, स्थानीय मुद्दे बनेंगे हथियार

नगर निकाय चुनाव की आहट के साथ ही राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. शहरी इलाकों में विकास कार्य, ट्रैफिक व्यवस्था, जलापूर्ति, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट और रोजगार जैसे मुद्दे चुनावी बहस के केंद्र में आ रहे हैं. आने वाले दिनों में शहरों में पोस्टर, बैनर और जनसंपर्क अभियानों की रफ्तार और तेज होने की पूरी संभावना है.

इसे भी पढ़ें: रिपब्लिक डे पर धनबाद को मिली हाईटेक पुलिस कंट्रोल रूम की सौगात, डीसी-एसपी ने की शुरुआत

The post Jharkhand Civic Elections: झारखंड में निकाय चुनाव का आज बजेगा बिगुल, दोपहर 2 बजे होगा ऐलान appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief