Jehanabad : महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष पकड़ाये
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरूष यात्री को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.
निजामउद्दीनपुर से बाइक की चोरी, केस दर्ज
जहानाबाद. शहर में इन दिनों बाइक चोरी की घटना लगातार सामने आ रही है. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर से एक बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में मुहल्ले के रहने वाले विवेक सिंह ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विवेक अपनी बाइक हीरो होंडा शाइन को घर के समीप खड़ा किया था जिसे बीती रात चोरों ने गायब कर दिया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष पकड़ाये appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0