Jehanabad : मंडई वीयर परियोजना का डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

Dec 2, 2025 - 06:30
 0  0
Jehanabad : मंडई वीयर परियोजना का डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

जहानाबाद नगर

. डीएम अलंकृता पाण्डेय द्वारा मंडई वीयर परियोजना का स्थल निरीक्षण किया गया, जिसमें एडीएम विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय, एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमू अमला, सीओ मोदनगंज भी उपस्थित थे.

निरीक्षण में डीएम के द्वारा प्रभावित रैयत को बताया गया कि अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में मंडई वीयर परियोजना अन्तर्गत लंबित मुआवजा भुगतान राशि पर सूद की राशि की गणना कर (प्रत्येक वर्ष की 15 प्रतिशत सूद की राशि ) अधियाची विभाग कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल घोसी को कुल 31.81 करोड़ स्वीकृति के लिए भेजा गया था, फलस्वरूप कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, घोसी के द्वारा स्वीकृत करते हुए जिला भू-अर्जन कार्यालय को सूद की राशि प्राप्त हो गया है. डीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि मंडई वीयर परियोजना अंतर्गत प्रभावित रैयतों का अविलंब निर्धारित कैंप में एलपीसी निर्गत करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एसडीओ को निर्देश दिया गया कि निर्धारित कैम्प की तिथि को अपने स्तर से कार्यपालक दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त करेंगे ताकि ऑन स्पॉट बंध पत्र, शपथ पत्र निर्गत किया जा सके. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अर्जित भूमि के विरूद्ध मुआवजा प्राप्त करने के लिए प्रभावित सभी रैयतों का नोटिस निर्गत कर लिया गया है. साथ ही नोटिस वितरण किया जा रहा है. भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुआवजा प्राप्त करने के लिए विभिन्न कागजात कार्यालय में समर्पित करने का अनुरोध किया गया है, भूमि से संबंधित कागजात यथा भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, लगान रसीद, केवाला, खतियान, वंशावली, बटवाॅरानामा, बंध पत्र, शपथ पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, शुद्धि पत्र तथा सह हिस्सेदारों का अनापति प्रमाण पत्र अपना दावा संबंधित कैम्प या जिला भू-अर्जन कार्यालय में शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए अनुरोध किया गया है ताकि जिन रैयत के द्वारा पूर्व में मुआवजा प्राप्त नहीं किया गया है, या प्राप्त कर लिया गया है वैसे सभी रैयतों को विभाग से प्राप्त अतिरिक्त सूद की राशि के सहित मुआवजा भुगतान की कार्रवाई किया जायेगा. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मंडई वीयर परियोजन अन्तर्गत कुल तीन स्थानों पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, 06 दिसंबर तक कैम्प मंडई वीयर बराज कार्यालय पर मौजा-परियावाॅ, मंडई, बड़की अकौना, बंधुगंज व 08 से 13 दिसंबर तक अंचल मोदनगंज में मौजा-चन्धरिया, मईयावाॅ, जलालपुर, गाजीपुर, किसरामपुर, अनन्तपुर, चरूई, हबलीपुर, कोड़िया एवं 15 से 20 दिसंबर तक पंचायत सरकार भवन, देवरा में मौजा-देवरा, जैयतीपुर कुरूआ, भिमलपुर, टड़वा, शेखपुरा, शादीपुर, नौआवाॅ, सिन्दरपुर, दौलतपुर में आयोजन किया जा रहा है. डीएम द्वारा कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल को निर्देश दिया गया कि विभाग से प्राप्त सूद राशि के साथ आयोजित होने वाले कैम्प की सूचना प्रचार-प्रसार के माध्यम से संबंधित हितबद्ध रैयत को देना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Jehanabad : मंडई वीयर परियोजना का डीएम ने किया स्थल निरीक्षण appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief