Giridih News :गिरिडीह कोलियरी के विकास, उत्पादन व डिस्पैच में बेहतरी पर जोर

Dec 13, 2025 - 00:30
 0  0
Giridih News :गिरिडीह कोलियरी के विकास, उत्पादन व डिस्पैच में बेहतरी पर जोर

श्रमिक नेताओं ने गिरिडीह कोलियरी का समुचित विकास, सुरक्षा व्यवस्था और कोयला उत्पादन व डिस्पैच में बेहतरी पर जोर दिया गया. साथ ही गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं को दूर करने की मांग उठी.

डिस्पैच में तेजी लाने की मांग

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि कबरीबाद से रोड सेल में कोयला डिस्पैच की गति धीमी है. इससे दिक्कतें आ रही है. उन्होंने डिस्पैच में तेजी लाने की मांग की. साथ ही कोयला की गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही. इसके अलावे कबरीबाद एवं पपरवाटांड़ में पेयजल समस्या का समाधान करने पर बल दिया. सीसीएल सीकेएस के प्रमोद सिंह ने सीसीएल मुख्यालय से गिरिडीह के लिए स्टाफ अफसर एचआर मांगने, कर्मियों के क्वार्टरों की मरम्मत कराने, बनियाडीह अस्पताल में लैब टेक्नीशियन, कैटेगिरी वन के मजदूरों को प्रमोशन देने, मेडिकल स्मार्ट कार्ड बनाने की मांग की.

समस्याओं से कराये गये रूबरू

जेसीएमयू के राजेश यादव ने कहा कि सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में अभी भी काफी कोयला है, प्रबंधन इससे बेखबर है. उपलब्ध कोयले की जानकारी के लिए एसीसी द्वारा चिह्नित जगह पर सीएमपीडीआई की टीम को बुलाकर ड्रिलिंग कराने की मांग की. पूर्व में भी एसीसी सदस्यों ने कोयला होने का स्थान बताया था, पर उस जगह पर ड्रिलिंग ना कर वैसी जगह ड्रिलिंग करायी गयी जहां पर कोयला नहीं था. उन्होंने पुन: इस दिशा में कदम उठाने की मांग की. कोयला चोरी रोकने के लिए सभी जगहों पर सायरन लगवाने की बात कही. शिवनाथ साव ने कोलीमारण चानक को चालू कर पेयजल समस्या का समाधान करने, सीएमयू के अमित यादव ने विभिन्न स्थानों पर रखे ट्रांसफार्मरों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंपनी में लाने व एसीसी सदस्य अशोक कुमार दास ने पेयजल समस्या का समाधान करने पर बल दिया.

समस्याओं के समाधान को ले प्रबंधन ने किया आश्वस्त

महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर ने गिरिडीह कोलियरी के विकास, सुरक्षा एवं कोयला डिस्पैच बढ़ाने को लेकर प्रबंधन की गंभीरता जाहिर करते हुए बताया कि नये सिरे से कोल स्टॉक का पता लगाने के लिए सीएमपीडीआई की टीम से जांच कराने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखे जाने की बात कही. सीसीएल क्षेत्र में जिन सात चानकों से जलापूर्ति हो रही है उनके पानी की जांच करायी जायेगी. प्रबंधन की कोशिश सभी को शुद्ध जलापूर्ति करने की है. उन्होंने कहा कि उक्त चानकों से लगभग 40 गांवों के लगभग दो लाख की आबादी को जलापूर्ति की जाती है. उन्होंने पर्यावरण विभाग के शम्मी कपूर को पानी जांच की रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. डीएवी सीसीएल में छह कमरों का निर्माण कराएगा.

अवैध खनन रोकने को लेकर सभी का सहयोग जरूरी

जीएम श्री राठौर ने कहा कि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. कहा कि समस्याओं के समाधान करने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि चोरों के आतंक के कारण सीसीएल वर्कशॉप को बंद करने का निर्णय लिया गया है. यहां पर चोरी की घटनाएं लगातार घट रही हैं. यह परेशानी का सबब बनी हुई हैं. कहा कि वर्कशॉप में मौजूद लौह सामग्री स्टोर में रखी जाएगी. मैन पावर कमता जा रहा है. संडे में कटौती करने की मजबूरी है. बजट लाने में समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह कोलियरी में 150 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार हो रही है. झारखंड का यह सबसे बड़ा सोलर प्लांट होगा.

ये थे मौजूद :

पीओ जीएस मीणा, उप प्रबंधक सुप्रिया भारती, स्टाफ अफसर एलबी सिंह, एरिया मेडिकल अफसर डॉ परिमल सिन्हा, अनिल कुमार पासवान, सिविल विभाग के ऋषिकेश महापात्रा, सेफ्टी अफसर राजीव पटेल, रमेश कुमार कुशवाहा, शम्मी कपूर, रामप्रवेश यादव, योगेंद्र दास, प्रदीप कुमार वर्मा, गौरव कुमार, सोनू गुप्ता आदि उपस्थित थे.

सुरक्षा पर द्विपक्षीय सेफ्टी कमेटी ने की मंत्रणा

सीसीएल रेस्ट हाउस में सीसीएल प्रबंधन के साथ द्विपक्षीय सेफ्टी कमेटी की बैठक हुई. इस मौके पर मुख्य रूप से जीएम गिरीश कुमार राठौर एवं पीओ जीएस मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सुरक्षा के तहत उत्पादन पर जोर दिया गया. साथ ही कोलियरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने पर बल दिया गया. इस दौरान विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा की कमी पर प्रबंधन का ध्यानाकृष्ट कराया गया. प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाये जा रहे कदमों से अवगत कराया. साथ ही सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की बात कही गयी. मौके पर यूनियन के पंकज कुूमार, संजय कुमार, साबिर अहमद अंसारी, कैशर इमाम, सुरेंद्र कुमार, गंजू मंडल, आशीष कुमार दास, प्रकाश मंडल, आउटसोर्सिंग के सौरभ जायसवाल, दिलीप चक्रवर्ती सहित सीसीएल के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Giridih News :गिरिडीह कोलियरी के विकास, उत्पादन व डिस्पैच में बेहतरी पर जोर appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief