Giridih News :एक वर्ष में भी पूरा नहीं हुई ताराटांड़-बूचादह सड़क

Nov 30, 2025 - 06:30
 0  0
Giridih News :एक वर्ष में भी पूरा नहीं हुई ताराटांड़-बूचादह सड़क

बता दें कि गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीडब्ल्यूडी सड़क से मोहलीडीह होते हुए बूचादह तक 3.6 किमी सड़क का शिलान्यास किया था. इसकी प्राक्कलित राशि 3.42 करोड़ है. विधायक ने क्षेत्र के विकास पर जोर देते हुए कहा था कि क्षेत्र में सड़क और पुल की कमी को दूर करना है. मौके पर राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, मुखिया यशोदा देवी समेत झामुमो के कई नेता कार्यकर्ता मौजूद थे, लेकिन शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि शिलान्यास के छह माह बाद कार्य शुरू हुआ, लेकिन गार्डवाल निर्माण व सड़क में मेटल व डस्ट डालकर संवेदक ने काम बंद कर दिया. निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिचिंग नहीं होने काफी दिक्कत हो रही है. धूल उड़ने से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. वहीं, मेटल छिटकने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

जल्द शुरू होगा सड़क का निर्माण: जेई

आरइओ के कनीय अभियंता फियाज अहमद ने कहा कि शिलान्यास के छह माह बाद कार्य शुरू हुआ. राशि के अभाव में कुछ विलंब हो रहा है. संवेदक को जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Giridih News :एक वर्ष में भी पूरा नहीं हुई ताराटांड़-बूचादह सड़क appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief