Ghatshila By Election: झारखंड की सियासत में भूचाल, BJP और पूर्व CM का आरोप- चुनाव को प्रभावित कर रहा JMM

Nov 11, 2025 - 14:30
 0  0
Ghatshila By Election: झारखंड की सियासत में भूचाल, BJP और पूर्व CM का आरोप- चुनाव को प्रभावित कर रहा JMM

Ghatshila By Election, पूर्वी सिंहभूम : घाटशिला उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह से ही मतदान जारी है. विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. इस बीच बीजेपी और चंपाई सोरेन के बयानों से झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. दरअसल बीजेपी ने झामुमो पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. झारखंड बीजेपी का कहना है कि हेमंत सरकार पुलिस बल का दुरुपयोग कर कई बूथों पर बोगस वोट कराने का काम कर रही है.

पूर्व सीएम चंपाई का आरोप- झामुमो आचार संहिता का उड़ा रहीं धज्जियां

पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अदित्य साहू ने इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है. उन्होंने आयोग से मांग की है कि वे मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मतदान से कुछ घंटे पहले बड़ा दावा करते हुए झामुमो पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था. उनके अनुसार, घाटशिला उपचुनाव में हार के डर से बौखलाई झामुमो पार्टी आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं.

Also Read: Ghatshila By Election 2025 Live: घाटशिला उपचुनाव में 34.32 फीसदी लोगों ने किया मतदान

चंपाई सोरेन ने उपायुक्त और चुनाव आयोग से की शिकायत

चंपाई सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नियम के अनुसार 48 घंटे पहले बाहरी लोगों को मतदान क्षेत्र से बाहर जाना था, लेकिन कई बाहरी मंत्री और विधायक घाटशिला के गांवों में खुलेआम पैसा बांट रहे हैं. इस संबंध में एसडीओ, उपायुक्त और चुनाव आयोग को भी सूचित किया गया है. चंपाई सोरेन ने आरोप लगाया कि झामुमो के लोग जनमत की ताकत को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं जो एक अनैतिक आचरण है.

मतदान की वर्तमान स्थिति

मतदान स्थल पर सुबह से ही काफी भीड़ देखी जा रही है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदाता बड़े उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैं. सुबह 11 बजे तक 34.32 फीसदी लोगों ने मतदान कर लिया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासनिक अधिकारी लगातार मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रख रहे हैं. हालांकि, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस की महिला इकाई में बड़ा बदलाव, रमा खलखो बनीं नयी अध्यक्ष, गुंजन सिंह की छुट्टी

The post Ghatshila By Election: झारखंड की सियासत में भूचाल, BJP और पूर्व CM का आरोप- चुनाव को प्रभावित कर रहा JMM appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief