Ghatshila By Election 2025 Live: पूर्व CM चंपाई सोरेन का दावा- झामुमो के लोग घाटशिला के गांवों में बांट रहे पैसे

Nov 11, 2025 - 08:30
 0  0
Ghatshila By Election 2025 Live: पूर्व CM चंपाई सोरेन का दावा- झामुमो के लोग घाटशिला के गांवों में बांट रहे पैसे

चंपाई सोरेन का आरोप- गांव गांव में पैसे बांट रहे…

चंपाई सोरेन का आरोप- गांव गांव में पैसे बांट रहे हैं झामुमो के लोगघाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. लेकिन मतदान से कुछ से कुछ ही घंटे पहले चंपाई सोरेन ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने झामुमो पर पैसे बांटने आरोप लगाया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि घाटशिला उपचुनाव में हार के डर से बौखलाई झामुमो आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही हैं. नियम के अनुसार 48 घंटे पहले बाहरी लोगों को वहां से निकल जाना था, लेकिन कई बाहरी मंत्री-विधायक घाटशिला के विभिन्न गांवों में खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. इस संबंध में एसडीओ, उपायुक्त समेत चुनाव आयोग को सूचना दी गई है. निश्चित हार सामने देख कर, ऐसा अनैतिक आचरण कर रहे ये लोग (झामुमो के लोग) जनमत की ताकत को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं.

Published on: 2025-11-11T08:19:22+05:30

कल्पना सोरेन की अपील- लोगों को मतदान के लिए जागरूक…

कल्पना सोरेन की अपील- लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें घाटशिला उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू है. जो शाम 5 बजे तक चलेगा. इसे लेकर मतदाताओं में जबरदस्त रुझान दिख रहा है. दूसरी तरफ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी घाटशिला के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने मंगलवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि आज घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मतदान का दिन है. सभी घाटशिला विधानसभा की जनता से निवेदन है कि अपने परिवार, अपने पड़ोस, अपने गांव, हर जगह लोगों को जागरूक करें और मतदान केंद्र तक लेकर जाएं. आज घाटशिला अपनी आवाज दर्ज करेगा. झामुमो परिवार के हर समर्पित साथी से आग्रह है कि बूथ पर शांति, सम्मान और सतर्कता के साथ डटे रहें. हमारी जिम्मेदारी सिर्फ जीत की नहीं, लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने की भी है. मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का हार्दिक अभिनंदन. हमारा एक-एक वोट घाटशिला के आने वाले कल की दिशा तय करेगा.

Published on: 2025-11-11T08:05:52+05:30

मतदान के लिए बनाये गये हैं 300 मतदान केंद्रघाटशिला विधानसभा…

मतदान के लिए बनाये गये हैं 300 मतदान केंद्रघाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. इस उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिलाएं शामिल हैं. मतदान के लिए 300 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस बार 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला मतदाता 14 नवंबर को होगा.

Published on: 2025-11-11T07:48:39+05:30

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामघाटशिला उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू हो…

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामघाटशिला उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है.

Published on: 2025-11-11T07:39:15+05:30

मतदान शुरूघाटशिला उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से…

मतदान शुरूघाटशिला उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. उपचुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा.

Published on: 2025-11-11T07:02:15+05:30

The post Ghatshila By Election 2025 Live: पूर्व CM चंपाई सोरेन का दावा- झामुमो के लोग घाटशिला के गांवों में बांट रहे पैसे appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief