Dhanbad News : अवैध शराब में मिलाने वाला स्पिरिट भारी मात्रा में जब्त, दो गिरफ्तार
Dhanbad News : मनियाडीह पुलिस ने शुक्रवार तड़के 3:20 बजे गुप्त सूचना के आधार पर मनियाजीह थाना गेट के पास बैरिकेडिंग लगा कर कुट्टी के बोरों में भरा अवैध शराब में इस्तेमाल करने वाला भारी मात्रा में स्पिरिट पकड़ा. स्पिरिट राजगंज की ओर से टुंडी की तरफ जा रहे एक पिकअप वैन में लदा था. 40 प्लास्टिक के जार में रखा था. पिकअप वैन के चालक झरिया निवासी मो शहीद को गिरफ्तार किया. उसके बाद अवैध शराब के धंधेबाज जो एक एसयूवी में आगे-आगे रेकी कर जा रहा था, वह भी वाहन के साथ पकड़ा गया. पकड़ा गया धंधेबाज ने अपना नाम विजय कुमार मंडल, मंडरो बस्ती थाना खुखरा बताया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. पुलिस के सामने विजय मंडल ने स्वीकार किया कि उसने उक्त माल बंगाल से मंगाया था और झितरी गांव (थाना ताराटांड़) के मिथुन मंडल के पास भेज रहा था. कहा कि अवैध शराब बनाने में उसके अलावा मिथुन मंडल, मनोज रजक ( चरक कला,) दीपक सोरैन (विशुनपुर) और कुछ लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : अवैध शराब में मिलाने वाला स्पिरिट भारी मात्रा में जब्त, दो गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0