Deoghar news : 25 पंचायतों के लिए लगा केसीसी ऋण शिविर, मात्र 19 लोगों ने दिये आवेदन

Jan 17, 2026 - 00:30
 0  0
Deoghar news : 25 पंचायतों के लिए लगा केसीसी ऋण शिविर, मात्र 19 लोगों ने दिये आवेदन

प्रतिनिधि, पालोजोरी. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में विशेष केसीसी ऋण शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में प्रमुख उषा किरण मरांडी के अलावा एलडीएम आनंद मोहन व प्रभारी बीएओ रोशनी ऋतु मुर्मू मौजूद रहीं. शिविर का प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण मात्र 19 लोगों ने ही केसीसी ऋण के लिए आवेदन दिये. जबकी यह शिविर प्रखंड की 25 पंचायतों के लिए आयोजित की गयी थी. केसीसी ऋण शिविर में किसानों की कम उपस्थिति व काफी कम संख्या में आवेदन मिलने को लेकर प्रमुख उषा किरण मरांडी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी शिविर की जानकारी आम जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाने में विफल रहे हैं. कहा कि शिविर के आयोजन को लेकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार व विभागीय स्तर पर तैयारी की जानी थी. शिविर में मात्र तीन कृषक मित्रों की उपस्थिति पर कहा कि इससे जाहिर होता है कि कृषक मित्र भी केसीसी योजना को क्रियान्वयन में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. वहीं शिविर में मौजूद प्रभारी बीएओ रोशनी ऋतु मुर्मू ने कहा कि प्रखंड के कई बैंक अधिकारी ऐसे हैं, जो केसीसी योजना को लेकर विभाग को सहयोग नहीं करते हैं. बीएओ ने इंडियन बैंक कडरासाल व एसबीआइ कुरूआ शाखा का जिक्र किया. इसपर एलडीएम ने कहा कि वे इसके लिए अपने स्तर से पहल करेंगे.

बीएलबीसी की बैठक पालोजोरी में हो : प्रमुख

वहीं विशेष ऋण शिविर में मौजूद प्रमुख उषा किरण मरांडी ने बीएलबीसी की बैठक प्रखंड मुख्यालय में नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीएलबीसी की बैठक सारठ प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गयी थी. कहा कि बैठक में पालोजोरी प्रखंड के कर्मी व बैंक अधिकारी शामिल हुए थे. जबकि बैठक नियमानुसार पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय में होनी चाहिए थी. उन्होंने एलडीएम से अनुरोध किया कि जल्द बीएलबीसी की बैठक पालोजोरी में निर्धारित किया जाये. मौके पर बीटीएम धर्मेंद्र कुमार, कृषक मित्र अमित कुमार, सुरेश मुर्मू व सलामत अंसारी आदि मौजूद थे.

॰प्रमुख उषा किरण मरांडी ने जतायी नाराजगी, कहा : प्रचार-प्रसार नहीं होने से कम लोग पहुंचे ॰25 पंचायतों के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित हुआ था केसीसी ऋण शिविर॰प्रचार प्रसार की कमी से केसीसी ऋण शिविर में मात्र 19 आवेदन आये

॰केसीसी ऋण शिविर में शामिल हुए एलडीएम, प्रमुख व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Deoghar news : 25 पंचायतों के लिए लगा केसीसी ऋण शिविर, मात्र 19 लोगों ने दिये आवेदन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief