Delhi Blast : आमिर राशिद खोलेगा लाल किला धमाके का राज, NIA करेगी पूछताछ

Nov 17, 2025 - 14:30
 0  0
Delhi Blast : आमिर राशिद खोलेगा लाल किला धमाके का राज, NIA करेगी पूछताछ

Delhi Blast : दिल्ली धमाका मामले में गिरफ्तार आरोपी आमिर राशिद अली को एनआईए ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने एनआईए की मांग पर आरोपी को 10 दिन की हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान एजेंसी उससे पूछताछ कर मामले की कड़ियां जोड़ने की कोशिश करेगी. आरोपी आमिर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था. इस दौरान मीडियाकर्मियों को कोर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.

दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास विस्फोटकों से भरी कार में धमाका हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. जांच में पता चला कि कार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का डॉक्टर उमर नबी चला रहा था. उसका संबंध एक “सफेदपोश” आतंकी मॉड्यूल से था, जिसका खुलासा हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद हुआ.

यह भी पढ़ें : Red Fort Blast : दिल्ली में कैसे किया धमाका? अब अमीर खोलेगा राज, NIA ने साजिशकर्ता को दबोचा

अधिकारियों के अनुसार, अली को एनआईए ने रविवार को गिरफ्तार किया था. जिस हुंदै आई20 कार में विस्फोट हुआ था, वह उसके नाम पर रजिस्टर्ड थी.

आमिर को किया गया दिल्ली से गिरफ्तार

बीती रात खबर आई कि एनआईए ने बम विस्फोट मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ‘आत्मघाती हमलावर’ डॉ.उमर उन नबी के साथ आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश में कथित तौर पर शामिल रहे कश्मीर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. विस्फोट में इस्तेमाल कार आमिर राशिद अली के नाम पर रजिस्टर्ड थी.आमिर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

यह भी पढ़ें : Delhi Blast: एनआईए को बड़ी सफलता, हमले में शामिल i20 कार का मालिक गिरफ्तार, उमर नबी के साथ मिलकर रची थी विस्फोट की साजिश

The post Delhi Blast : आमिर राशिद खोलेगा लाल किला धमाके का राज, NIA करेगी पूछताछ appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief