Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI 400 के पार

Nov 20, 2025 - 16:30
 0  0
Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI 400 के पार

Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, 40 में से 21 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

इन इलाकों में AQI 400 के पार

डीटीयू, बुराड़ी, चांदनी चौक, आनंद विहार, मुंडका, ओखला, बवाना और वजीरपुर में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया. बुधवार सुबह 18 केंद्रों पर एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में था. यह वायु प्रदूषण का ऐसा स्तर है जो स्वस्थ व्यक्ति को भी प्रभावित कर सकता है.

गर्भवती महिलाओं को डॉक्टरों की सलाह, ‘स्मार्ट प्रोटेक्शन’ अपनाएं, घबराएं नहीं

दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच चुका है. जिससे गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी होने लगी है. सांस लेने में तकलीफ, अत्यधिक थकान और उच्च रक्तचाप की शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि घबराहट में आकर गर्भवती महिलाओं को अचानक जगह बदलने या घूमने-फिरने जैसे कदम उठाने से बचना चाहिए. स्त्री रोग विशेषज्ञों का कहना है कि ये अति सूक्ष्म प्रदूषक कण रक्तप्रवाह के माध्यम से प्लेसेंटा तक पहुंच सकते हैं जिसके कारण गर्भस्थ शिशु तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो सकती है और समय पूर्व प्रसव का खतरा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Alert: चक्रवात का अलर्ट जारी, भारी बारिश का अनुमान, 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

The post Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI 400 के पार appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief