Darbhanga News: पूर्व मेयर के बंद घर से 10 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी

Dec 12, 2025 - 06:30
 0  0
Darbhanga News: पूर्व मेयर के बंद घर से 10 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी

Darbhanga News: बहादुरपुर. आरएस टैंक स्थित नवटोलिया मोहल्ले में पूर्व मेयर अजय पासवान के घर से 10 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. यह खबर आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते सुबह से ही उनके घर पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. हालांकि परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे. सूचना मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गयी. सिटी एसपी ने तत्क्षण टेक्निकल सेल व डॉग स्क्वायर्ड को बुलाया. टेक्निकल सेल व स्वान दस्ता घरों के चारों ओर वैज्ञानिक अनुसंधान में जुट गया. इसे लेकर पूर्व मेयर अजय पासवान ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि छह दिसंबर को पूरे परिवार के साथ वे लोग पटना भगिना की शादी में गये थे. 10 दिसंबर को घर में काम करने वाले दीपक राम ने चोरी होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पटना से नवटोलिया पहुंचे तो घर में सभी सामान बिखड़े पड़े थे. इधर इस चोरी की घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. लोगों की मानें तो मुहल्ले में घर बंद कर छोड़ना खतरनाक हो गया है. बताया जाता है कि नवटोलिया में पूर्व मेयर अजय पासवान के घर में बाथरूम के वेंटिलेटर को तोड़कर चोरों ने घुसकर उत्पात मचाया. घर में रखे कीमती जेवर, कपड़े व नकदी की चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. टेक्निकल सेल, एफएसएल की टीम द्वारा गहन जांच की गयी है. अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Darbhanga News: पूर्व मेयर के बंद घर से 10 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief