CM Nitish Yatra: सीएम नीतीश की समृद्धि यात्रा का आज से दूसरा फेज शुरू, मधुबनी को देंगे 298 करोड़ का गिफ्ट
CM Nitish Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आज से दूसरा फेज शुरू हो गया है. दूसरे फेज में वह मिथिलांचल के कई जिलों का दौरा करेंगे. आज मधुबनी को 298 करोड़ की सौगात देंगे. साथ ही लोगों से बातचीत और कई विकास कार्यों का इंस्पेक्शन भी करेंगे. सीएम नीतीश 101 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
अधिकारियों संग करेंगे रिव्यू मीटिंग
आज मधुबनी जिले में आने पर कई सरकारी योजनाओं को लेकर जानकारियां भी सीएम नीतीश लेंगे. सात निश्चय-2 और सात निश्चय-3 के तहत जो काम किए जा रहे हैं, उसकी जमीनी हकीकत जानेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग भी करेंगे. सीएम नीतीश यहां लोगों से सीधा बातचीत करेंगे और उनसे फीडबैक भी ले सकते हैं.
जिला प्रशासन को किया गया अलर्ट
सीएम नीतीश के आगमन को लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. तमाम तैयारियों को लेकर पुख्ता इंतजाम रखने का आदेश दिया गया है. सीएम नीतीश के आगे के कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि 28 जनवरी को वे दरभंगा जिले में जायेंगे. इसके बाद 29 जनवरी को जनवरी जिले में जायेंगे. इस दौरान वे विकास कार्यों का इंस्पेक्शन करेंगे. ऐसे में जिला प्रशासन तैयारियों और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है.
पहले फेज में इन जिलों का किया था दौरा
नए साल में खरमास बाद सीएम नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा की शुरुआत की थी. पहला फेज 16 से 24 जनवरी तक चला था. इस दौरान सीएम नीतीश ने समृद्धि यात्रा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर और वैशाली में की थी. इस दौरान उन्होंने जिलों में करोड़ों की सौगात भी दी थी. अब दूसरे फेज की आज से शुरुआत हो गई है.
Also Read: पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा मौत मामले में नया अपडेट, अब POCSO एक्ट की लगेंगी धाराएं
The post CM Nitish Yatra: सीएम नीतीश की समृद्धि यात्रा का आज से दूसरा फेज शुरू, मधुबनी को देंगे 298 करोड़ का गिफ्ट appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0