buxar news : डुमरांव में जविप्र दुकानों के लिए मिलेगा लाइसेंस

Jan 21, 2026 - 06:30
 0  0
buxar news : डुमरांव में जविप्र दुकानों के लिए मिलेगा लाइसेंस

buxar news : डुमरांव. डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 27 जनवरी से 17 फरवरी तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को पोस्ट रजिस्ट्री के माध्यम से कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में हैंड टू हैंड दस्तावेज स्वीकार नहीं किये जायेंगे. केवल पोस्ट रजिस्ट्री के जरिये भेजे गये कागजात ही मान्य होंगे. पात्रता और शैक्षणिक योग्यता पीडीएस दुकान के लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का कम से कम मैट्रिक पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्र को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी. प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया है कि कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को वरीयता मिलेगी, ताकि वितरण प्रणाली को और पारदर्शी एवं सुचारू बनाया जा सके.

किसे मिलेगी प्राथमिकता

लाइसेंस वितरण में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, सहयोग समितियां, पूर्व सैनिकों की समितियां, शिक्षित बेरोजगार तथा संबंधित पंचायत या वार्ड के स्थायी निवासियों को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अलावा आवेदक को आचरण प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा. आवेदन के साथ पांच पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य है. दुकान की जगह से जुड़े जरूरी दस्तावेज, जहां जनवितरण प्रणाली की दुकान संचालित की जानी है, उस स्थान का खाता, खेसरा और रकबा (क्षेत्रफल) का विवरण देना भी जरूरी होगा. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक स्थानों के लिए आवेदन करता है, तो उसके सभी आवेदन स्वतः निरस्त कर दिये जायेंगे. एक व्यक्ति केवल एक ही स्थान के लिए आवेदन कर सकता है.

इन क्षेत्रों में निकली दुकानों की संख्या

जानकारी के अनुसार सिमरी प्रखंड अंतर्गत पंचायत सहियार, ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत ब्रह्मपुर नगर पंचायत एवं पंचायत उत्तर नैनीजोर, डुमरांव प्रखंड अंतर्गत पंचायत चिल्हारी, कुशालपुर, अटाव, नुआंव, सोवा, अरिआंव, कसिया, कोरानसराय तथा डुमरांव नगर परिषद के वार्ड संख्या 11, 12, 13 और 16 में पीडीएस दुकानों के लिए इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं. प्रशासन ने योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से तय समय-सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की है, ताकि चयन प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post buxar news : डुमरांव में जविप्र दुकानों के लिए मिलेगा लाइसेंस appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief