buxar news : अखौलीपुर गोला से बसही पुल तक की जर्जर सड़क पर अगले साल से भर्राटा भरेंगे वाहन
buxar news : बक्सर. जिले में पथ निर्माण विभाग से कई सड़कों का चौड़ीकरण से लेकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इससे जिले में अब लोगों को सुगम आवागमन प्राप्त होगा. इससे जिले में आवागमन का तेजी से विकास होगा.वाहन अब बिना रुकावट के सड़कों पर फर्राटा भरेंगे. इस क्रम में चौसा गोला से बसही पुल तक सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण का कार्य शुरू होगा. ज्ञात हो कि चौसा गोला से सात किलोमीटर की दूरी में सड़क काफी खराब हो गयी है. यह स्थिति सड़क में उपयोग की गयी मिट्टी की गुणवत्ता स्तरीय नहीं रहने से हुई है, जिसके कारण सड़क ज्यादा खराब हो गयी है. अब चौसा गोला से बसहीं पुल तक सड़क का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक लगभग पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद रोहतास व कोचस जाने वाले यात्रियों व वाहन चालकों को सुगम सड़क की सफर प्राप्त होगी. चौसा गोला से बसही पुल तक 22 किलोमीटर सड़क 112 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जायेगी. इससे जिले के चौसा गोला से सबही पुल तक की सड़क चकाचक हो जायेगी. पथ निर्माण विभाग से एक साथ कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. जिला मुख्यालय में दो सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही ब्रह्मपुर में भी सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.
फिलहाल सड़क की स्थिति है काफी खराब
जिले की महत्वपूर्ण सड़कों में एक बक्सर चौसा सासाराम सड़क है, जो काफी व्यस्त व वाहनों के संचालित होने वाली सड़क है. इस सड़क के माध्यम से रोहतास जिले का यूपी से भी जुड़ाव है. गाजीपुर जिले के एक बडी आबादी का जुड़ाव होने के कारण यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. 22 किलाेमीटर सड़क का निर्माण चौसा गोला से बसही पुल तक स्टेट हाइवे का निर्माण कराया जायेगा. यह सड़क 112 करोड़ की राशि से पूरी करायी जायेगी. इसको लेकर टेंंडर की प्रक्रिया भी विभाग से पूरी कर ली गयी है. इसके साथ ही एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू होगा. ज्ञात हो कि इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.टेंडर की प्रक्रिया कर ली गयी है पूरी
पथ निर्माण विभाग, बक्सर के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कहा कि जिले में कई जगहों पर कार्य कराया जा रहा है. चौसा गोला से बसही पुल तक खराब सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा. टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एग्रीमेंट के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगी. दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post buxar news : अखौलीपुर गोला से बसही पुल तक की जर्जर सड़क पर अगले साल से भर्राटा भरेंगे वाहन appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0