Bulandshahr Police : पेड़ से बांधकर युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन
Bulandshahr Police : बुलंदशहर जिले के चोला क्षेत्र में एक युवक को पेड़ के सहारे टिकाकर डंडे से मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. घटना को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. Bulandshahr Police @bulandshahrpol नाम के एक्स अकाउंट पर लिखा गया– थाना चोला क्षेत्रान्तर्गत वायरल वीडियो जिसमें कुछ लोग एक युवक को पेड से पकड़कर डंडे से मार रहें हैं. वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चोला पर तीन लोगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 1 अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया है.
थाना चोला क्षेत्रान्तर्गत वायरल वीडियो जिसमें कुछ लोग एक युवक को पेड से पकड़कर डंडे से मार रहें हैं। वीडियों का तत्काल संज्ञान लेकर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चोला पर तीन व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 01 अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया है#UPPolice pic.twitter.com/t5nS94TIsT— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) November 19, 2025
हसनपुर गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि 19 नवंबर को चोला थाना क्षेत्र के नैथला हसनपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोग एक युवक को पेड़ के सहारे टिकाकर डंडे से मारते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : Meerut Murder : मेरठ में एक और पति की हत्या, इस बार पत्नी के प्रेमी ने मारी तीन गोली
एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ
अधिकारी ने बताया कि एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
The post Bulandshahr Police : पेड़ से बांधकर युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0