Bulandshahr Police : पेड़ से बांधकर युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन

Nov 20, 2025 - 08:30
 0  0
Bulandshahr Police : पेड़ से बांधकर युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन

Bulandshahr Police : बुलंदशहर जिले के चोला क्षेत्र में एक युवक को पेड़ के सहारे टिकाकर डंडे से मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. घटना को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. Bulandshahr Police @bulandshahrpol नाम के एक्स अकाउंट पर लिखा गया– थाना चोला क्षेत्रान्तर्गत वायरल वीडियो जिसमें कुछ लोग एक युवक को पेड से पकड़कर डंडे से मार रहें हैं. वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर  प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चोला पर तीन लोगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 1 अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया है.

हसनपुर गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि 19 नवंबर को चोला थाना क्षेत्र के नैथला हसनपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोग एक युवक को पेड़ के सहारे टिकाकर डंडे से मारते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : Meerut Murder : मेरठ में एक और पति की हत्या, इस बार पत्नी के प्रेमी ने मारी तीन गोली

एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ

अधिकारी ने बताया कि एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

The post Bulandshahr Police : पेड़ से बांधकर युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief