Bokaro News : विस्थापितों को बकाया नौकरी व मुआवजा देने की मांग

Nov 13, 2025 - 02:30
 0  0
Bokaro News : विस्थापितों को बकाया नौकरी व मुआवजा देने की मांग

फुसरो, सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत डीआरएंडआरडी प्रोजेक्ट से संबंधित विस्थापितों की बैठक बुधवार को चलकरी बस्ती स्थित भवन में हुई. विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि ग्रामीणों की बिना सहमति व सूचना दिये प्रबंधन चलकरी में सोलर प्लांट निर्माण कार्य शुरू करने पर आमादा है. बीते दिनों ग्रामीणों ने कार्य रोक दिया था. इसके बाद प्रबंधन ने विस्थापितों के साथ वार्ता की, लेकिन यह बेनतीजा रही. विस्थापितों ने कहा कि जब तक प्रबंधन चलकरी बस्ती में बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था और विस्थापितों को बकाया नौकरी व मुआवजा नहीं देगा, सोलर प्लांट का कार्य नहीं होने दिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता मुखिया अखिलेश्वर ठाकुर व दुर्गा सोरेन और संचालन भरत कुमार मंडल ने किया. मौके पर शिरोमणि मंडल, अशोक मंडल, मनिरुद्दीन अंसारी, लालेश्वर टुडू, निमाई मंडल आदि मौजूद थे.

कॉलोनियों की समस्याओं से पीओ को कराया अवगत

सीटू शाखा कमेटी के पदाधिकारी बुधवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी के पीओ से मिले और कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि जारंगडीह वाटर फिल्टर प्लांट से कॉलोनियों में नियमित पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. रिवर साइड में पहले दो मोटर पंप चलता था, लेकिन कुछ महीनों से एक मोटर खराब है. कॉलोनियों में सफाई और जर्जर आवासों के मरम्मत नहीं हो रही है. कर्मियों को पदोन्नति नहीं दी जा रही है. पीओ पीके सेन गुप्ता ने समस्याओं को जल्द सकारात्मक पहल करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष निजाम अंसारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष एसबी सिंह दिनकर, कमलेश कुमार गुप्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Bokaro News : विस्थापितों को बकाया नौकरी व मुआवजा देने की मांग appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief