Bokaro News : बीएसएल में 12 फरवरी को हड़ताल, ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने दिया नोटिस
बोकारो, चार लेबर कोड के खिलाफ मजदूर संगठनों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी शुक्रवार को इस्पात भवन के निकट जुटे और 12 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर बीएसएल के निदेशक प्रभारी के नाम का ज्ञापन बोकारो मानव संसाधन औद्योगिक संबंध के महाप्रबंधक को दिया. वक्ताओं ने बताया कि चारों लेबर कोड मजदूरों के वर्षों से अर्जित अधिकारों पर सीधा हमला हैं और इन्हें कॉरपोरेट हितों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से बनाया गया है. वक्ताओं ने मजदूरों से 12 फरवरी की हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि श्रमिकों के विभिन्न मांगों के लिए यह हड़ताल जरूरी है. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के बीएन उपाध्याय, इस्पात मजदूर मोर्चा सीटू के आरके गोराई, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ एचएमएस के राजेंद्र सिंह, सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स यूनियन एक्टू के देवदीप सिंह दिवाकर, बोकारो इस्पात सेंट्रल वर्कर्स यूनियन के मोहन चौधरी, बोकारो कर्मचारी पंचायत एचएमएस के आरके वर्मा ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : बीएसएल में 12 फरवरी को हड़ताल, ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने दिया नोटिस appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0