Bokaro News : चास में 285 झारखंड आंदोलनकारी किये गये सम्मानित
चास, बोकारो जिला प्रशासन की ओर से चास प्रखंड के सभागार कक्ष में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें चास प्रखंड के सभी पंचायतों के चिन्हित लगभग 410 झारखंड आंदोलनकारी में 285 को सम्मानित किया गया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, बोकारो विधायक श्वेता सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अंचल अधिकारी सेवाराम साहू, उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती व आंदोलनकारियों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान दोनों विधायकों ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. विधायकों ने कहा कि झारखंड राज्य गठन आंदोलनकारियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का परिणाम है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के सम्मान और कल्याण के लिए सतत प्रयासरत है. बीडीओ ने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण में आंदोलनकारियों की भूमिका अविस्मरणीय है. संघर्षों के बाद मिला आंदोलनकारियों को सफलता झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा केंद्रीय संयुक्त सचिव हाबुलाल गोराई व बोकारो जिला अध्यक्ष राजदेव माहथा ने कहा कि लंबी लड़ाई और लंबे संघर्षों के बाद झारखंड का निर्माण हुआ. इसके बाद आंदोलनकारियों ने 25 वर्षों से लगातार अपने हक-अधिकार के लिए आंदोलन किया. उसी संघर्षों का फल है कि आज सभी चिह्नित आंदोलनकारियों को झारखंड सरकार के निर्देश के आधार पर सम्मान दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक हमलोगों को लड़ाई समाप्त नहीं हुई है.सिर्फ प्रशस्ति प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह ही मिला है. सम्मानपूर्वक पेंशन, हक-अधिकार, स्वास्थ्य बीमा व अन्य राजकीय सम्मान पाने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी सख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : चास में 285 झारखंड आंदोलनकारी किये गये सम्मानित appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0