BNMU ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा 16 दिसंबर से:मधेपुरा, सहरसा, सुपौल में 21 केंद्र; 10 दिसंबर से मिलेगा एडमिट कार्ड

Dec 6, 2025 - 13:30
 0  0
BNMU ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा 16 दिसंबर से:मधेपुरा, सहरसा, सुपौल में 21 केंद्र; 10 दिसंबर से मिलेगा एडमिट कार्ड
मधेपुरा में बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2025 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होकर 4 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम (शेड्यूल) तथा परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि सुचारू संचालन के लिए सभी विषयों को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है, ताकि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके। 3 जिलों में बनाए गए 21 परीक्षा केंद्र इस बार मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें मधेपुरा में 11, सहरसा में 6 और सुपौल में 4 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। केंद्रों पर सुविधा, सुरक्षा एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही विश्वविद्यालय स्तर से पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो परीक्षा संचालन की निगरानी करेंगे। विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने, अपना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र साथ रखने तथा परीक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर निगरानी टीम की नियुक्ति परीक्षा नियंत्रक ने यह भी बताया कि इस बार परीक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर निगरानी टीम की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा। परीक्षा संबंधी विस्तृत शेड्यूल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षार्थी अपने विषयवार परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुए अंतिम तैयारी में जुट गए हैं। कुल मिलाकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सफल एवं सुचारू परीक्षा संचालन के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News