Bihar Samachar: CM नीतीश ने किया सुधा दूध फैक्ट्री का दौरा, मुजफ्फरपुर में खून की कालाबाजारी

Dec 7, 2025 - 21:30
 0  0
Bihar Samachar: CM नीतीश ने किया सुधा दूध फैक्ट्री का दौरा, मुजफ्फरपुर में खून की कालाबाजारी
Bihar Afternoon Bulletin: बिहार में नई सरकार बनते ही सीएम नीतीश एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आज पटना डेयरी प्रोजेक्ट का जायजा लिया. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार शरीफ में स्थिक सुधा फैक्ट्री पहुंचे. जहां बनने वाले उत्पादों की जानकारी ली और इस्ंपेक्शन किया. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल SKMCH एक बार फिर सुर्खियों मे हैं, इस बार मुजफ्फरपुर के SKMCH में खून की कालाबाजारी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. और ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि एक NGO ने लगाया हैं जिसने वहां विशेष ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया था. दरअसल, SKMCH मे 18 नवंबर को एक NGO पहल एजुकेशनल सोसाईटी द्वारा थैलेसिमिया के मरीजों के लिए विशेष ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया, जिसमें शहर के सिटी एसपी समेत कई नामी अधिकारियों ने ब्लड डोनेशन किया. NGO कर्मी दिव्यांश मेहरोत्रा का आरोप है कि उस दिन ब्लड डोनेशन कैम्प में कुल 15 डोनर ने ब्लड डोनेट किया जिसका रजिस्टर पर नाम लिखकर मुझसे साइन कराया गया, लेकिन मैंने जब SKMCH से पक्की लिस्ट मांगी तो दो -तीन दिन बाद मुझे सिर्फ 8 डोनर की लिस्ट दी गई.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News