Bihar Politics: बिहार की सियासत में नीतीश क्रेज! CM के हाथों JDU की सदस्यता लेने के लिए नेताओं में मची होड़

Dec 6, 2025 - 18:30
 0  0
Bihar Politics: बिहार की सियासत में नीतीश क्रेज! CM के हाथों JDU की सदस्यता लेने के लिए नेताओं में मची होड़

Bihar Politics: बिहार चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद जदयू मुख्यालय में मंगलवार को पहली बड़ी बैठक आयोजित की गई. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की और मंच पर ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने पूरे राजनीतिक माहौल को सुर्खियों में ला दिया.

नीतीश कुमार के हाथों सदस्यता लेने के लिए नेताओं की लंबी लाइन लग गई, जिसमें वरिष्ठ नेताओं से लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारी भी शामिल रहे.

सीएम नीतीश ने खुद ग्रहण की सदस्यता

बैठक की शुरुआत में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदस्यता ग्रहण कराई. इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार ने संजय झा को सदस्यता दिलाई. परंपरा के इस आदान-प्रदान के बाद जैसे ही मंच खुला, सदस्यता लेने की होड़ शुरू हो गई.

जदयू के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और कई अन्य नेताओं ने सीएम नीतीश के हाथों सदस्यता ग्रहण की. मंच पर ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ के नारों की गूंज लगातार सुनाई देती रही.

सीएम के हाथों सदस्यता दिलाने की क्यों पड़ी ‘भीड़’?

पार्टी के अंदरूनी नियमों के अनुसार, सदस्यता का कार्यकाल एक या दो वर्षों का होता है, जिसके बाद नेताओं को इसे नवीनीकृत करना होता है. लेकिन इस बार मामला सिर्फ नवीनीकरण का नहीं था, नेता चाहते थे कि उन्हें सीधे मुख्यमंत्री के हाथों सदस्यता मिले, ताकि संगठन में उनकी उपस्थिति और प्रभाव मजबूत दिखे.

जदयू ने आज से अपने नए सदस्यता अभियान की आधिकारिक शुरुआत भी कर दी, जिसके कारण बड़ी संख्या में नेता व प्रतिनिधि पटना के जदयू कार्यालय पहुंचे.

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर बधाई

इस दौरान एक और महत्वपूर्ण क्षण देखने को मिला. संजय झा ने नीतीश कुमार को पार्टी की ओर से उस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं, जिसमें मुख्यमंत्री का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में दर्ज हुआ है. यह घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं के बीच तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी.

Also Read:तेजस्वी यादव क्यों गए लंदन जदयू सांसद ने बताया, बोले- उनकी पत्नी क्रिश्चियन हैं, इसलिए…

The post Bihar Politics: बिहार की सियासत में नीतीश क्रेज! CM के हाथों JDU की सदस्यता लेने के लिए नेताओं में मची होड़ appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief