Bihar News: मोतिहारी में युवक ने युवती पर फेंका एसिड, बचाने आई मां भी झुलसी
Bihar News: बिहार के मोतिहारी में एकतरफा प्यार में इनकार से नाराज युवक ने घर में सो रही ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक कर दिया. घटना पताही थाना क्षेत्र की है. पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी रिश्तेदार प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
घटना पताही थाना क्षेत्र खुटौना गांव की है. युवती अपनी मां के साथ घर में सो रही थी. तभी एक सिरफिरा युवक चुपके से घर में घुसा और युवती पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब के जलन से युवती चीखने-चिल्लाने लगी. एसिड की चपेट में आने से युवती बुरी तरह झुलस गई, उसका बिस्तर और कंबल भी जल गए.
हमले के वक्त मां ने बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी आंशिक रूप से झुलस गई. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. युवती की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस का क्या कहना है?
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. आरोपी युवक युवती के चाचा के मामा का लड़का है. युवक का युवती से एकतरफा प्रेम था. पहले वह मोबाइल पर बात करता था. युवती ने नंबर ब्लॉक कर दिया, तो वह जबरन शादी का दबाव बनाने लगा. इनकार करने पर उसने एसिड अटैक कर दिया.
युवती को मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पताही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार, मामला पारिवारिक होने के कारण परिजनों ने पहले कभी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
पीड़िता का क्या है कहना?
पीड़िता ने बताया कि प्रियांशु हमें लगातार मैसेज कर बातचीत करने का दबाव बनाता था. पहले हम उससे बात करने से इनकार कर दिए, लेकिन लगातार दबाव के कारण कुछ समय तक बातचीत की. इसके बाद दूरी बना ली. जिससे प्रियांशु नाराज हो गया और बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया.
Also Read: Bihar News: BPSC शिक्षिका ने सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटकर दे दी जान
The post Bihar News: मोतिहारी में युवक ने युवती पर फेंका एसिड, बचाने आई मां भी झुलसी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0