Bihar News: बिहार में पति की हत्या कर पत्नी और दामाद ने घर में ही शव को दफनाया, बाहर आई पैरों की उंगलियां, फिर हुआ ये खुलासा
Bihar News: बिहार के गयाजी में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया. जिले के मोहनपुर थाना इलाके के बेलारपुर गांव में तब हड़कंप मच गया, जब एक घर में एक व्यक्ति के पैर की उंगलियां दिखी. घर से बदबू आ रही थी. ग्रामीणों को समझते देर न लगी कि किसी की हत्या की गई है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.
हत्या बाद पत्नी-दामाद समेत अन्य फरार
पुलिस ने जब घर में घुसकर जमीन खोदा तो एक व्यक्ति की लाश मिली. मृतक की पहचान महेश यादव के रूप में हुई. शव मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी तो पता चला कि पत्नी-दामाद समेत अन्य फरार हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और पत्नी-दामाद को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दो और महिलाओं की गिरफ्तारी की गई. हत्या की घटना को लेकर दामाद ने खुद के शामिल होने की बात स्वीकारी है.
दामाद ने पुलिस को क्या बताया?
पुलिस को मृतक के दामाद ने बताया कि उसका ससुर नशे में आए दिन घर में मारपीट करता था. उसने जमीन भी बेच दी थी. इसी वजह से उसने बाकी लोगों के साथ मिलकर अपने ससुर महेश यादव की हत्या की और घर में ही लाश को जमीन खोदकर दफना दिया. इस तरह घर में दफनाए गए लाश के पैर की उंगलियां देखे जाने के बाद महेश की हत्या की घटना का राज खुला. पुलिस ने दामाद बिगु यादव समेत घर की तीन और महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इसमें मृतक महेश यादव की पत्नी और घर की ही अन्य महिलाएं बताई जाती हैं. इस घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं.
मृतक के भाई ने क्या बताया?
मृतक के भाई राजेश यादव ने बताया है कि उसका भाई महेश यादव नशे का आदि था. उसकी पत्नी और दामाद आए दिन मारपीट करते थे. पहले भी कई बार हमला किया था. इस बीच उसकी हत्या महेश की पत्नी, दामाद और अन्य लोगों ने मिलकर कर दी है. इसके बाद सभी फरार होकर दूसरी जगह रह रहे थे. इस बीच घर से बदबू आने के बाद हत्या की घटना का राज खुला. पुलिस को जानकारी दी गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस को 4 दिसंबर को मिली थी सूचना
पुलिस के मुताबिक, 4 दिसंबर की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनपुर थाना के बेलारपुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को उसके घर में ही गाड़ दिया गया है. इसके बाद बोधगया और मोहनपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच-पड़ताल शुरू की गई. इसके बाद घटना में शामिल पाए जाने पर दामाद और घर की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त दामाद बिगु यादव ने यह भी बताया कि महेश यादव अपने परिवार के साथ नशे में हमेशा गाली-गलौज और मारपीट करता था. उसने जमीन बेच दी थी. इसी को लेकर हम लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की और घर के अंदर मिट्टी खोदकर शव को छुपाने के ख्याल से गाड़ दिया. फिलहाल पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है.
(गयाजी से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट)
The post Bihar News: बिहार में पति की हत्या कर पत्नी और दामाद ने घर में ही शव को दफनाया, बाहर आई पैरों की उंगलियां, फिर हुआ ये खुलासा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0