Bihar News: पटना का कालिदास रंगालय बनेगा वर्ल्ड क्लास! हाईटेक साउंड सिस्टम और लग्जरी सुविधाओं से होगा लैस, सीएम ने दी डेडलाइन
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को गांधी मैदान के दक्षिण-पूर्वी छोर पर स्थित कालीदास रंगालय के नए भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रंगालय का सौंदर्यीकरण बेहतर और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कराया जाए, ताकि यहां आने वाले कलाकारों और दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कालीदास रंगालय बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में रंगमंच और सांस्कृतिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र है और इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करना सरकार की प्राथमिकता है.
पुराना भवन, नई पहचान
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कालीदास रंगालय का पुराना भवन जर्जर हो चुका था, इसलिए इसके नवीनीकरण और नए भवन का निर्माण आवश्यक था. सरकार चाहती है कि यह रंगालय आधुनिक तकनीक, बेहतर संरचना और आकर्षक सौंदर्यीकरण के साथ तैयार हो. उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए, ताकि कलाकारों को जल्द से जल्द अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके.
कलाकारों के लिए बनेगा अत्याधुनिक मंच
मुख्यमंत्री ने निर्मित किए जा रहे सभागार, ग्रीन रूम, विशाल रंगमंच, प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था सहित अन्य निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि इस उन्नयन का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को ऐसी सुविधाएं देना है, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें. आधुनिक लाइटिंग सिस्टम और साउंड सिस्टम से न केवल प्रस्तुतियों की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि दर्शकों को भी बेहतर अनुभव मिलेगा.
दर्शकों की सुविधा भी सरकार की प्राथमिकता
सीएम ने कहा कि सौंदर्यीकरण का उद्देश्य केवल भवन को सुंदर बनाना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि दर्शकों को यहां किसी प्रकार की परेशानी न हो. परिसर को इस तरह विकसित किया जाए कि वह सुसज्जित, व्यवस्थित और सुविधाजनक दिखे. पुराने और जर्जर हिस्सों को हटाकर पूरे परिसर को नए सिरे से संवारा जाए, ताकि रंगालय की भव्यता और आकर्षण दोनों बढ़ सकें.
हरियाली से जुड़ेगा सांस्कृतिक परिसर
मुख्यमंत्री ने परिसर में वृक्षारोपण कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हरियाली से घिरा वातावरण लोगों को प्राकृतिक अनुभूति देगा और रंगालय को एक जीवंत सांस्कृतिक स्थल के रूप में पहचान दिलाएगा. कला और प्रकृति का यह मेल दर्शकों और कलाकारों दोनों के लिए एक सकारात्मक अनुभव तैयार करेगा.
बिहार की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती
कालीदास रंगालय, जिसे बिहार आर्ट थियेटर के नाम से भी जाना जाता है, लंबे समय से राज्य में नाटक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नाटक और कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. रंगालय का उन्नयन इसी सोच का हिस्सा है, जिससे बिहार को राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्र पर और मजबूत पहचान मिल सके.
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह और पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सभी को निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
Also Read: बिहार पावर होल्डिंग की नई पहल, एक क्लिक पर होगा रजिस्ट्रेशन, विभाग ने जारी की गाइडलाइन
The post Bihar News: पटना का कालिदास रंगालय बनेगा वर्ल्ड क्लास! हाईटेक साउंड सिस्टम और लग्जरी सुविधाओं से होगा लैस, सीएम ने दी डेडलाइन appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0