Bihar News: आपके खिलाफ दर्ज था कोई केस तो हो जायें सावधान, पुराने वारंटियों को तलाश रही बिहार पुलिस

Dec 2, 2025 - 12:30
 0  0
Bihar News: आपके खिलाफ दर्ज था कोई केस तो हो जायें सावधान, पुराने वारंटियों को तलाश रही बिहार पुलिस

Bihar News: दरभंगा. कुमार रौशन. बिहार में नयी सरकार गठन के साथ ही जिला पुलिस फुल एक्शन मोड में है. वारंटियों तथा सालों से फरार अभियुक्तों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है. 20-22 साल पुराने मामले खुल रहे हैं. गिरफ्तार होने वाले कई लोग तो यह तक भूल चुके हैं कि उन्होंने कभी कोई अपराध भी किया था, जिसमें उनके नाम से सालों पूर्व वारंट निकल चुका है. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरहुल्ली गांव में तो 24 वर्ष से कागज में फरार घोषित एक व्यक्ति के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. उसके खिलाफ 24 वर्ष पूर्व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इतने सालों तक पुलिस को गिरफ्तारी की जरूरत महसूस नहीं हुई. लेकिन, निजाम की नयी हनक ने पुलिस को पुरानी फाइलों में दफन ऐसे मामलों को निकालने के लिए विवश कर दिया है.

बिहार पुलिस का खास ऑपरेशन

  • बिहार में नयी सरकार गठन के बाद से फुल एक्शन में जिला पुलिस
  • 20- 22 साल से कागज में फरार वारंटी तक हो रहे गिरफ्तार
  • गिरफ्तार होने वाले कई तो किये अपराध तक भूल चुके

एक सप्ताह में 114 लोग गिरफ्तार

विगत एक सप्ताह में पुलिस ने 114 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से सर्वाधिक मारपीट के पुराने मामले में आरोपित हैं. इस अवधि में पुलिस ने 45 लीटर देसी शराब तथा 43.2 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. एक पिस्टल तथा छह कारतूस बरामद किया गया है. 116.64 किग्रा गांजा भी पुलिस के हाथ लगी. नशापान के रूप में उपयोग होने वाली कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ लहेरियासराय से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही सुनिश्चित

पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि जिनके नाम कोर्ट से वारंट निर्गत है, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जानी है. अधिकांश मामले पुराने हैं. न्यायालय से निर्गत वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभियान चला रही है. सबसे अधिक मारपीट से संबंधित मामले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो रही है. पूर्व में इस तरह के मामला दर्ज कर पुलिस लापरवाह हो जाती थी. न्यायालय से निकला वारंट तामिल कराये जाने की जगह थाने में फाइल में दबे रहते थे. पुलिस मुख्यालय की सख्ती के बाद पुलिस अब ऐसे मामलों में गिरफ्तारी कर रही है. दो दिन पूर्व ही बाजितपुर थाना की पुलिस सहरसा जिले के बलवाघाट से दो लोगों को गिरफ्तार की. दोनों मारपीट के ही आरोपित हैं. सभी थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वरीय अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

एक माह का विशेष एक्शन प्लान

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधों की रोकथाम, घटनाओं के अनावरण, मादक पदार्थो की तस्करी पर नकेल कसने आदि को लेकर विभाग ने एक माह का विशेष एक्शन प्लान तैयार किया है. प्लान को लागू करने के साथ जिला एवं अनुमंडल स्तर पर वरीय अधिकारी इसका लगातार पर्यवेक्षण कर रहे हैं. मुख्यालय स्तर पर 15 दिन में प्लान की समीक्षा होगी. अभियान के तहत वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, घटनाओं पर रोकथाम, मादक पदार्थो की तस्करी पर नकेल कसने, भूमि संबंधी मुकदमों व शिकायतों का एक माह के अंदर निस्तारण के साथ ही थानों में लंबित मामलों के निष्पादन का विशेष प्रयास किया जाएगा. जिला स्तर पर एसएसपी प्रतिदिन तथा परिक्षेत्र स्तर पर डीइजी साप्ताहिक अभियान की समीक्षा करेंगे. एक माह में आये रिजल्ट के बाद अभियान को आगे भी जारी रखा जाने की बात कही जा रही है.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

The post Bihar News: आपके खिलाफ दर्ज था कोई केस तो हो जायें सावधान, पुराने वारंटियों को तलाश रही बिहार पुलिस appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief