Bihar Mausam Khabar: बिहार में अगले 48 घंटे में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट
Bihar Mausam Khabar: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बिहार के कई जिलों में सुबह और रात के समय हल्के से लेकर मध्यम स्तर तक कोहरा छाया रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका, पटना, गया, सासाराम और कैमूर जिलों में कोहरे का असर ज्यादा दिखाई दे सकता है.
सावधानी बरतने की सलाह
कोहरे के कारण सुबह का तापमान थोड़ा कम रहेगा और विजिबिलिटी पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए यात्रियों को सुबह के समय वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. कोहरे के कारण सड़कें फिसलन भरी भी हो सकती हैं.
बिहार में रात का तापमान 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिन का तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. सुबह और देर रात में ठिठुरन महसूस होगी.

बारिश की कितनी संभावना
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. बिहार में पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल सकती है. इन हवाओं के कारण मौसम और ठंडा महसूस होगा. अगले दो दिनों में बिहार के कई जिलों में ठंड और कोहरे का असर रहेगा.
इसे भी पढ़ें: पटना-दिल्ली रूट पर इस महीने से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें इसकी स्पीड और सुविधाएं
The post Bihar Mausam Khabar: बिहार में अगले 48 घंटे में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0