Bihar Election 2025: बिहार में टूटी वाम एकता!, माले व माकपा किसी भी सीट पर नही करेंगे भाकपा का समर्थन

Nov 2, 2025 - 08:30
 0  0
Bihar Election 2025: बिहार में टूटी वाम एकता!, माले व माकपा किसी भी सीट पर नही करेंगे भाकपा का समर्थन

Bihar Election 2025: प्रह्लाद कुमार, पटना. बिहार में महागठबंधन हर कदम पर खुले मंच से एकजुटता दिखा रही है, लेकिन सचचाई है कि बिहार मे वामदल नेता एक-दूसरे के खिलाफ है. कांग्रेस ने जब बछवाड़ा सीट पर पत्याशी उतारा, तो भाकपा ने राजापाकर, बिहारशरीफ और करगहर में कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया. इसको लेकर महागठबंधन की कई बैठके हुई, ताकि इन सीटों पर महागठबंधन का एक ही प्रत्याशी रहे, लेकिन ऐसा नही हो पाया. ऐसे में माले और माकपा ने भी सभी सीटों पर भाकपा का समर्थन करने से मना कर दिया है. इसके बाद भाकपा राज्य कमेटी ने इसका विरोध भी किया है.

Bihar Politics: माले सिर्फ बछवाड़ा में भाकपा के साथ

भाकपा माले ने साफ कर दिया है कि बछवाड़ा में भाकपा प्रत्याशी के लिए और राजापाकर, बिहारशरीफ में कांग्रेस के लिए प्रचार करेगी. इस निर्णय के बाद शनिवार को भाकपा राज्य कमेटी की ओर से दोबारा से माकपा और माले से समर्थन मांगा गया है, ताकि बिहार मे वामदल की एकता बनी रहे. लेकिन माले ने उनकी अपील को अनसुना करते हुए सिर्फ बछवाड़ा में समर्थन देने की बात दोहरायी है.

Bihar Chunav: माकपा राजापाकर में भाकपा के खिलाफ

माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि राजापाकर कांग्रेस की सीटिंग सीट है. इस कारण पार्ट राजापाकर में कांग्रेस के साथ प्रचार में रहेगी. वही, बछवाड़ा, बिहारशरीफ और करगहर में पार्ट भाकपा प्रत्याशी को समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि यह सीट कांग्रेस की है. ऐसे में महागठबंधन धर्म निभाते हुए हम राजापाकर में कांग्रेस का ही समर्थन करेंगे.

Political News: वाम दलों से पुनर्विचार करने की अपील

भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि बछवाड़ा में पार्ट प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को समर्थन देने के लिए माले का और बिहारशरीफ, बछवाड़ा और करगहर में समर्थन देने के लिए माकपा का स्वागत है. पार्ट की स्पष्ट समझ है कि राज्य में वामदलों के बीच विधानसभा चुनाव में पूर्ण सहमति है. वाम एकता के लिए माकपा और माले से हम अपील करेंगे कि वह पुनर्विचार करे और भाकपा प्रत्याशी को उन सभी सीटों पर समर्थन करे. जहां कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का ‘प्रण’ तो नीतीश कुमार का ‘संकल्प’, एनडीए के घोषणापत्र में नये बिहार का विजन

The post Bihar Election 2025: बिहार में टूटी वाम एकता!, माले व माकपा किसी भी सीट पर नही करेंगे भाकपा का समर्थन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief