Bihar Election 2025: फर्स्ट टाइम वोटर्स ने शिक्षा-रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के मुद्दे पर किया मतदान

Nov 6, 2025 - 14:30
 0  0
Bihar Election 2025: फर्स्ट टाइम वोटर्स ने शिक्षा-रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के मुद्दे पर किया मतदान

Bihar Election 2025: बिहार के 18 जिले में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. 121 विधानसभा के फर्स्ट टाइम वोटर्स उत्साहपूर्वक मतदान कर रही हैं. मतदान करने वाली वोटर्स ने कहा कि अच्छी सरकार बनाने के लिए वोट देना बहुत ही जरूरी है. वोट देना हमारा अधिकार है. उन्होंने उंगली दिखाते हुए कहा कि वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही इस बात का सबूत होती है कि आपने वोट डाल दिया है, ताकि कोई दोबारा वोट न डाल सके. आइए जानते है पहली बार वोट डालने वाली लड़कियों ने क्या कुछ कहा-

राजपुर विधानसभा की निकिता ने पहली बार किया मतदान

बक्सर जिला के राजपुर विधानसभा के बूथ संख्या 330 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. इस बूथ पर पहली बार वोट करने पहुंची निकिता ने कहा कि पहली बार मैं मतदान किया है. मैं मतदान इसलिए किया हूं कि इसबार जो भी सरकार बनेगी. वह शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर काम करेगी. मैं भी चाहती हूं कि मुझे भी नौकरी मिले, ताकि मैं भी अपने माता पिता के लिए कुछ कर सकें.

image 57
निकिता कुमारी

अमृता कुमारी ने पहली बार नौकरी के लिए की वोटिंग

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है. गंडक दियारा स्थित हुसेपुर रत्ती गांव कभी नक्सलियों का गढ़ था, लेकिन अब यहां के लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे है. बूथ संख्या 169 पर पहली बार वोट डालने जा रही अमृता कुमारी ने कहा कि मतदान केंद्र पर बेहतर व्यवस्था की गई है. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करना गर्व और खुशी की बात है. अमृता कुमारी ने बताया कि इसबर मैं मतदान नौकरी और शिक्षा के लिए कर रही है.

image 58
नेहा कुमारी

पहली बार मतदान करने वाली लड़कियों में दिखा खासा उत्साह

बाढ़ विधानसभा के बूथ संख्या 155 पर पहली बार अपने मत देने पहुंची नृत्यांगना गौरी भारद्वाज बीएचयू की भरतनाट्यम की छात्रा हैं, जो आज ही बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस से बख्तियारपुर उत्तरी और सीधे बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. वहीं मतदान केंद्र संख्या 140 मणि बालगुदर पर पहली बार युवती ने वोट दी. युवती ने अपना नाम निकिता बताया. युवती ने कहा कि इस बार हम अच्छे सरकार चुनेंगे, ताकि हम लोगों को रोजगार दे सकें.

Bihar Election 2025 1
पहली बार वोट करने वाली युवतियां

शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहली बार किया मतदान

बक्सर एमपी उच्च विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने पहुंची नेहा कुमारी ने कहा कि हम सभी लोगों से अपील कर रही हूं कि वे अपने अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र पर पहुंचे और अच्छी सरकार चुनने के लिए वोट करें.

image 59
शिल्पी गौतम

बक्सर की सिल्पी गौतम ने कहा कि पहली बार मतदान करके मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. इसबर मतदान शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मतदान किया है. वहीं शिल्पी गौतम ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अच्छी सरकार चुनने के लिए जनता को वोट देने के लिए घरों से निकलना होगा, ताकि वह अपने क्षेत्र के अच्छे विधायक चुन सकें. अच्छे विधायक ही क्षेत्र का विकास कर सकते है.

Also Read: Bihar Election 2025: फर्स्ट फेज की वोटिंग में तनाव, कहीं BJP कार्यकर्ता हिरासत में तो कहीं मारपीट में नेताओं का फूटा सिर

The post Bihar Election 2025: फर्स्ट टाइम वोटर्स ने शिक्षा-रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के मुद्दे पर किया मतदान appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief