Bihar Chunav: ' मैं नाराज नहीं हूं', चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी, पद या सीट नहीं, सिर्फ एक ही मांग!

Oct 8, 2025 - 16:30
 0  0
Bihar Chunav: ' मैं नाराज नहीं हूं', चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी, पद या सीट नहीं, सिर्फ एक ही मांग!
दिग्विजय/खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के भीतर चल रही चर्चाओं के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव पहुंचकर उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मीडिया से बातचीत में कहा कि “सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा.” चिराग पासवान ने कहा कि सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी है और जैसे ही बात पूरी हो जाएगी, सब कुछ सार्वजनिक कर दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो वे किसी पद को लेकर नाराज हैं और न ही किसी सीट को लेकर कोई असंतोष है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं सिर्फ एक ही मांग करता हूं- बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक चल रहा है और उनका उद्देश्य सिर्फ बिहार के विकास को गति देना है. चिराग पासवान के इस बयान से यह संकेत मिल रहा है कि सीटों पर चल रही रस्साकशी अब लगभग सुलझ चुकी है और एनडीए जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News